जयपुर टाइगर फेस्टिवल द्वारा टाइगर फोटो एग्जीबिषन एवं कॉम्पटीशन जवाहर कला केंद्र में आज से
इंटरनेशनल टाइगर डे पर जेकेके में टाइगर फोटोग्राफी एग्जिबिशन एवं कॉम्पटीशन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान खाद्य मंत्री, प्रताप सिंह खाचरियावास और गेस्ट ऑफ ऑनर, चेयरमैन राजस्थान हाउसिंग बोर्ड, पवन अरोडा , आईएएस होंगे
जयपुर। देश में बाघों के प्रति अवेयरनेस फैलाने के लिये जयपुर टाइगर फेस्टिवल (जेटीएफ) की ओर से इंटरनेशनल टाइगर डे 29 जुलाई याने आज से 01 अगस्त तक जयपुर के जवाहर कला केंद्र में एक टाइगर फोटोग्राफी एग्जिबिशन एवं प्रतियोगिता का आयोजित की जा रही है। प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का विधिवत उद्धघाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, राजस्थान खाद्य मंत्री, प्रताप सिंह खाचरियावास गेस्ट ऑफ ऑनर, चेयरमैन राजस्थान हाउसिंग बोर्ड, पवन अरोडा, आईएएस और स्पेशल गेस्ट, सीडब्लूएलडब्लू राजस्थान के अरिंदम तोमर; चेयरमैन, एआरएल ग्रुप के प्रमोद जैन और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर, एस. नल्ला मुथू द्वारा शाम 4.15 बजे किया जायेगा। जेटीएफ के सचिव, आशीष बैद ने बताया कि प्रदर्शनी में भारतीय वन सेवा अधिकारी, सुदर्षन शर्मा और रक्षा संस्था के फॉउंडर, रोहित गंगवाल द्वारा देश विदेश से वाइल्डलाइफ फोटोग्राफ्स द्वारा खींची गई 100 से अधिक चयनित फोटोग्राफस प्रर्दशित की जा रही हैं।
जेटीएफ संस्थापक, धीरेंद्र के गोधा ने बताया कि प्रर्दशित फोटोग्राफी केवल और केवल आम जन में हमारे राष्ट्रीय पशु बाघ के बारे में जगरुखता लाने का एक प्रयास है। संस्था के ट्रस्टी आनंद अग्रवाल ने बताया कि 4 दिवसीय एग्जिबिशन राजस्थान वन विभाग के सहयोग से की जा रही है और प्रदर्शनी में एस्ट्रल पाइप्स का प्रमुख सहयोग है व होटल क्लार्क्स आमेर और होटल द फ़र्न रणथम्बोर भी सहयोगी हैं। प्रतियोगिता के लिए 4 सदस्य जूरी में एस नल्लामुथु, जौन ईसाक, क्रिस ब्रंसकिल और सितारा कार्तिकेयन है। संस्था के अध्यक्ष, संजय खवाड ने बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को 51000रू दूसरे को 31000रू एवं तृतीय को 21000रू का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा होटल फ़र्न रणथम्बोर फारेस्ट रिसोर्ट द्वारा प्रथम, द्वतीय और तृतीये विजेता को वन नाईट स्टे और 2 जंगल सफारी दी जाएंगी। इसी के साथ विभिन्न कैटेगरी में 5100रू के 10 मोटिवेशनल पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

Comment List