पर्यटक थाना पुलिस ने की कार्रवाई : अवैध गाइड गिरफ्तार, भेजा जेल
कई बार अवैध गाइड उन्हें परेशान करते हैं
इस पर गठित टीम ने दबिश देने के लिए जयपुर शहर के प्रमुख पर्यटक स्थलों के आसपास डिकॉय ऑपरेशन चलाया गया।
जयपुर। पर्यटक थाना पुलिस ने अवैध गाइडों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 अवैध गाइड (लपकों) को गिरफ्तार किया है। इनमें से 2 गाइडों को जेल भिजवा दिया गया। पुलिस उपायुक्त उत्तर करण शर्मा ने बताया कि आगामी त्योहार नवरात्र, दिवाली की छुट्टियों में भारी तादाद में पर्यटक आते हैं। ऐसे में कई बार अवैध गाइड उन्हें परेशान करते हैं।
इस पर गठित टीम ने दबिश देने के लिए जयपुर शहर के प्रमुख पर्यटक स्थलों के आसपास डिकॉय ऑपरेशन चलाया गया। टीम ने मुकदमा दर्ज कर वीर सिंह निवासी जयसिंहपुरा खोर, उमरदीन निवासी ट्रांसपोर्ट नगर, दिनेश निवासी जयसिंहपुरा खोर, रामफूल निवासी आमेर और हनुमान सहाय निवासी आमेर को गिरफ्तार कर लिया।
Tags: arrested
Related Posts
Post Comment
Latest News
15 Nov 2025 18:33:49
माइंस विभाग की जयपुर टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुधवा में खनिज लीजधारक द्वारा रवन्ना का दुरुपयोग कर 55300...

Comment List