भारतीय किसान संघ के महानगर का प्रशिक्षण शिविर आयोजित, गजेंद्र सिंह ने कहा- चौपाल का निर्णय संसद मानें तब किसान संघ का लक्ष्य पूरा होगा
मां बालक को परोपकारी बनाना चाहती हैं : गजेन्द्र
भारतीय किसान संघ के जयपुर महानगर का प्रशिक्षण शिविर रविवार को रामजानकी पैलस में आयोजित किया गया
जयपुर। भारतीय किसान संघ के जयपुर महानगर का प्रशिक्षण शिविर रविवार को रामजानकी पैलस में आयोजित किया गया। जयपुर प्रांत के सह प्रचार प्रमुख डॉ.लोकेश कुमार चन्द ने बताया की प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते किसान संघ के अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री गजेन्द्र सिंह ने कहा है कि मां बालक को परोपकारी बनाना चाहती हैं वैसा ही बालक बनता है। बालक को मां लोभी बनाना चाहती है वैसा ही बालक बनता है। किसान खुशहाल होगा तो गाँव खुशहाल होगा और गाँव खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा। गाँव की चौपाल पर जो निर्णय हम कर लें और देश की संसद उसे मानें तब ही किसान संघ का लक्ष्य पूरा होगा।किसान संघ के अखिल भारतीय सदस्य बद्रीनारायण चौधरी ने कहा कि खेत में 6इंच तक ही खोदना चाहिए। यदि इससे ज़्यादा खोदेंगे तो हमारे कृषि मित्र खेंचुए मर जाएँगे।
अखिल भारतीय महिला प्रमुख मंजू दीक्षित ने बताया कि किसान संघ ग़ैर राजनीतिक संगठन है क्योंकि हमारे भगवान बलराम ने दोनों राजनीतिक परिवारों की तरफ़ से युद्ध नहीं करके खेती करने पर ध्यान दिया । इसलिए यह संगठन ग़ैर राजनीतिक संगठन है ।प्रांत महामंत्री डॉ.सांवरमल सोलेट ने बताया कि किसान संघ का हर कार्यकर्ता नेता है।यह संगठन कार्यकर्ता को अपनी बात रखना रखना सिखाता है । जिस सदस्य को अपनी बात रखनी आ गई , उसके साथ कभी भी शोषण नहीं होगा। इस दौरान प्रदेश प्रचार प्रमुख राजीव दीक्षित, प्रांत अध्यक्ष कालूराम बाँगड़ा, कार्यलय प्रमुख करण सिंह, प्रांत संगठन मंत्री नीरज,जयपुर ज़िला मंत्री लक्ष्मीनारायण यादव, जयपुर महानगर अध्यक्ष प्रह्लाद चौधरी, मंत्री त्रिलोक सिंह करड, जैविक प्रमुख नत्थीलाल चतुर्वेदी,गौ रक्षा प्रमुख डॉ. राजीव चौधरी, उपाध्यक्ष दानबिहारी गर्ग, सहमंत्री प्रेमराज,सांगानेर भाग के अध्यक्ष तेजराम,मानसरोवर भाग के अध्यक्ष राजेन्द्र, महानगर कार्यकारिणी सदस्य अभिलाषा, डॉ.रेखा गुर्जर मोहित सैनी, नरेंद्र राठौड़, प्रदीप मालू आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comment List