प्रशिक्षण : पुलिस और मणिपाल यूनिवर्सिटी ने छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर, एप्लिकेशन के उपयोग का भी किया प्रदर्शन
सुरक्षा समाज के प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है
मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त बीजू जोसेफ ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा समाज के प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है।
जयपुर। महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तीकरण की दिशा में पहल करते हुए जयपुर पुलिस ने मणिपाल यूनिवर्सिटी के सहयोग से छात्राओं के लिए आत्मरक्षा एवं जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। ‘सशक्तनारी, जिम्मेदारी हमारी’ थीम पर आधारित कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को आत्मरक्षा तकनीक, महिला अपराधों से जुड़ी जागरूकता तथा कानूनी प्रावधानों की जानकारी प्रदान करना रहा। मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त बीजू जोसेफ ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा समाज के प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है।
अतिरिक्त डीसीपी सुनीता मीणा ने छात्राओं को आत्मरक्षा के विभिन्न गुरों का लाइव प्रदर्शन कराया और उन्हें प्रेरणादायी अनुभवों से उत्साहित किया। साथ ही, राजकॉप मोबाइल एप्लिकेशन के उपयोग का भी प्रदर्शन किया गया। प्रो. प्रेसिडेंट प्रो. करुणाकर ए कोटेगर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए महिला सशक्तीकरण के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डीसीपी पश्चिम हनुमान प्रसाद, अतिरिक्त डीसीपी सुनीता मीणा और बगरू एसएचओ मोतीलाल शर्मा उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं ने महिलाओं की सुरक्षा पर केंद्रित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पुलिस आयक्त ने मणिपाल यूनिवर्सिटी की प्रेसिडेंट प्रो. नीति निपुण शर्मा से मुलाकात कर सुरक्षित कैंपस वातावरण पर चर्चा की।

Comment List