भाजपा ने निकाली बाइक तिरंगा यात्रा, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
प्रतिष्ठान और कार्यालयों पर तिरंगा फहराने का आह्वान
तिरंगा यात्रा पत्रिका गेट, जवाहर सर्किल से रवाना होकर जेएलएन मार्ग, गांधी सर्किल, राजस्थान विश्वविद्यालय, बिरला मंदिर, रामबाग चौराहा और अंबेडकर सर्किल होते हुए अमर जवान ज्योति पर पहुंची, जहां वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
जयपुर। भाजपा के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में भव्य बाइक तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर स्थानीय विधायक कालीचरण सराफ ओपन जीप में कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे। तिरंगा यात्रा पत्रिका गेट, जवाहर सर्किल से रवाना होकर जेएलएन मार्ग, गांधी सर्किल, राजस्थान विश्वविद्यालय, बिरला मंदिर, रामबाग चौराहा और अंबेडकर सर्किल होते हुए अमर जवान ज्योति पर पहुंची, जहां वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
इसके बाद उपस्थित लोगों से अपने घर, प्रतिष्ठान और कार्यालयों पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान राज्य महिला आयोग की पूर्व चेयरमैन सुमन शर्मा, उपमहापौर पुनीत कर्णावट, विधानसभा संयोजक ब्रह्मकुमार सैनी, यस सोसायटी अध्यक्ष आशीष सराफ, मंडल अध्यक्ष डीडी सैनी, मोहित मूलचंदानी, हरीश खड़िया, पार्षदगण, पार्टी कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

Comment List