ससुराल वालों से परेशान विवाहिता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
सुसाइड नोट में ससुराल पक्ष पर मेंटली टॉर्चर करने का लगाया आरोप
शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। होली से तीन दिन पहले ही शिवानी को उसके ससुर व जेठ बुखार की हालत में घर के बाहर छोड़कर चले गए थे।
जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में पीहर आई विवाहित ने दो दिन पहले फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतका किरण पथ निवासी शिवानी के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव पीहर पक्ष को सौंप दिया है। इस संबंध में पिता नरेंद्र कुमार भडाना ने शिवानी के पति, सास-ससुर व ननद-नंदोई सहित अन्य लोगों के खिलाफ प्रताड़ित करने का मामला दर्ज करवाया हैं। बताया जा रहा है कि शिवानी का पति प्रसन्नजीत भुवनेश्वर में सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। शिवानी की शादी साल 2021 दिसबंर में मनोहरपुर निवासी प्रसन्नजीत के साथ हुई थी।
शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। होली से तीन दिन पहले ही शिवानी को उसके ससुर व जेठ बुखार की हालत में घर के बाहर छोड़कर चले गए थे। उसके बाद सात मार्च को शिवानी ने सुसाइड कर लिया। जांच अधिकारी महिला अनुसंधान सेल के एसीपी भवानी सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तरफ से मिली रिपोर्ट पर जांच की जा रही है। फिलहाल परिजनो के बयान दर्ज नहीं हो सके हैं। वहीं सुसाइड नोट को एफएसएल जांच कराई जाएगी।
सुसाइड नोट में ये लिखा
परिजनों को शिवानी के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि ससुराल पक्ष के लोग उसे मेंटली टार्चर करते हैं। इनके बेटे ने मेरे पर हाथ भी उठाया। मुझे इतना परेशान करने के बाद भी चेन नहीं मिला तो दहेज मांगकर परेशान करना शुरू कर दिया। इनके बिहेवियर के कारण मुझे अपनी जिंदगी बुरी लग रही हैं। मैं आत्महत्या कर रही हूं, भगवान इन्हें सजा जरूर दे। शिवानी के सुसाइड करने से पहले उसके पिता के पास ससुराल पक्ष से फोन आया था। उस समय वह सहेलियों के साथ होली खेल रही थी। इसके बाद बाजार से पिज्जा मंगवाकर पार्टी की। फोन पर पिता से हो रही बातचीत सुनकर उसने कमरा बंद कर सुसाइड कर लिया था।

Comment List