बैंक लूट का प्रयास करने वाली गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार : 27 जुलाई की रात स्ट्रांग रूम में घुसे थे आरोपी, नकदी नहीं ले जा सकें
पुराने मकानों को तोड़ने व झिरी खोदने का काम करते थे
आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने बैंक की शटर तोड़कर चैनल गेट से अंदर घुसने और स्ट्रांग रूम से नकदी चुराने की कोशिश की थी।
जयपुर। झोटवाड़ा थाना इलाके में भौमियां नगर स्थित एक बैंक को लूटने का प्रयास करने के मामले में मध्यप्रदेश की गैंग के दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना 27 जुलाई की रात की है, जब आरोपियों ने बैंक का शटर तोड़कर स्ट्रांग रूम तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन नकदी नहीं ले जा सके। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में गिर्राज सैन और कुमेर सिंह अहीरवाल गुना मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं।
वे जयपुर के रावणगेट करधनी इलाके में किराए पर रहते थे और पुराने मकानों को तोड़ने व झिरी खोदने का काम करते थे। पुलिस ने वारदात के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान की और हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने बैंक की शटर तोड़कर चैनल गेट से अंदर घुसने और स्ट्रांग रूम से नकदी चुराने की कोशिश की थी।

Comment List