अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेवाड़ी रेलवे स्टेशन का व्यापक पुनर्विकास, 31.91 करोड़ से यात्री सुविधाएं होंगी दोगुनी

दिल्ली, जयपुर सहित उत्तर भारत के कई प्रमुख शहरों को जोड़ता है

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेवाड़ी रेलवे स्टेशन का व्यापक पुनर्विकास, 31.91 करोड़ से यात्री सुविधाएं होंगी दोगुनी

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेवाड़ी रेलवे स्टेशन का 31.91 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकास किया जा रहा है। स्टेशन भवन का विस्तार कर आधुनिक सुविधाएं जोड़ी गई हैं। यात्रियों के लिए नए प्रवेश-निकास, लिफ्ट, एस्केलेटर, फूड प्लाजा, फुटओवर ब्रिज, दिव्यांग सुविधाएं, सीसीटीवी, सोलर प्लांट और जल संरक्षण प्रणालियां विकसित की जा रही हैं।

जयपुर। रेवाड़ी उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल का एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है, जो दिल्ली, जयपुर सहित उत्तर भारत के कई प्रमुख शहरों को जोड़ता है। यात्रियों की सुविधा और स्टेशन के आधुनिकीकरण के उद्देश्य से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेवाड़ी स्टेशन का 31.91 करोड़ रुपए की लागत से व्यापक पुनर्विकास किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि इस योजना के तहत स्टेशन भवन को पूर्ण रूप से नवीनीकृत किया गया है। सुविधा क्षेत्र को 430 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 1600 वर्ग मीटर कर दिया गया है। यात्रियों की सुगमता के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार बनाए गए हैं। स्टेशन भवन के अंदर भारतीय कला और संस्कृति को दर्शाते आकर्षक चित्र बनाए गए हैं तथा पोर्च का निर्माण भी किया गया है। स्टेशन भवन के अग्रभाग में आधुनिक प्रकाश व्यवस्था की गई है।

सर्कुलेटिंग क्षेत्र में सड़क यातायात संचालन को बेहतर किया गया है और हरित पट्टी विकसित की गई है। साथ ही समर्पित पार्किंग, प्रतीक्षा कक्ष और वीआईपी रूम की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। आधुनिक फिटिंग के साथ शौचालय ब्लॉकों का नवीनीकरण किया गया है तथा प्लेटफॉर्म शेल्टरों की जीआई शीट बदली गई है। स्टेशन पर 6150 वर्ग मीटर प्लेटफॉर्म सतह का नवीनीकरण किया गया है।

यात्रियों को बेहतर जानकारी देने के लिए ट्रेन इंफॉर्मेशन बोर्ड और कोच इंडिकेशन बोर्ड लगाए गए हैं। दिव्यांगजनों के लिए हेल्प बूथ, विशेष शौचालय, रैंप, अलग पार्किंग, साइनेज और विशेष कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। पुनर्विकास कार्यों में जीपीएस आधारित घड़ियां, 5 लिफ्ट, 4 एस्केलेटर और फूड प्लाजा का प्रावधान शामिल है। इसके अलावा 10 करोड़ रुपये की लागत से 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज भी बनाया जा रहा है।

Read More भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करते हुए मुख्यमंत्री ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश, कहा- युवाओं के भविष्य से छेड़छाड़ करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा

सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे तथा महिला और बच्चों के लिए विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। जल संरक्षण के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग और वाटर रिसाइक्लिंग प्लांट तथा ऊर्जा संरक्षण के लिए रूफ टॉप सोलर प्लांट भी स्थापित किया जा रहा है।

Read More कम दृश्यता के कारण उदयपुर एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग प्रभावित, कई फ्लाइट अहमदाबाद डायवर्ट

 

Read More राजस्थानी लोक गीतों पर थिरके पावणें : नए साल के पहले दिन अमेरिका, ब्रिटेन, स्विट्जरलैंड और कनाडा के पर्यटकों को लेकर शाही ट्रेन पहुंची जयपुर

Post Comment

Comment List

Latest News

जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज का सनातन परंपरा के संरक्षण योगदान, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा श्रीराम कथा में हुए शामिल जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज का सनातन परंपरा के संरक्षण योगदान, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा श्रीराम कथा में हुए शामिल
भजनलाल शर्मा गुरुवार को  श्रीराम कथा में शामिल हुए। उन्होंने जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के सानिध्य में सपरिवार मंत्रोच्चार के साथ...
अंकिता भंडारी हत्याकांड: ऑडियो प्रकरण पर सुरेश राठौर का पक्ष, साजिश में फंसाने का लगाया आरोप
मणिपुर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एम भोरोट का निधन, पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने जताया शोक
ऑस्ट्रेलियाई पीएम की बड़ी घोषणा, बॉन्डी बीच हमले की जांच के लिये न्यायिक आयोग का होगा गठन
सपा विधायक विजय सिंह गोंड का लंबी बीमारी के बाद निधन, अखिलेश यादव ने जताया शोक
चंबल नदी उफान पर: पालीघाट पर 22 सेमी बढ़ा जलस्तर, झरेल बालाजी पुलिया पर आधा फीट पानी, राहगीर जान जोखिम में डालकर कर रहे आवागमन।
मुख्यमंत्री कल से करेंगे बजट पूर्व संवाद की शुरुआत, चार दिन तक विभिन्न वर्गों से करेंगे चर्चा