गुण्डा एक्ट के तहत छह अपराधी तड़ीपार : अपराधियों को थाने में देनी होगी हाजिरी
15 से 30 दिन के लिए जिला बदर
इस दौरान दौसा, टोंक और अजमेर जिले में निष्कासित किए स्थान पर रहकर सम्बन्धित थाने में हाजिरी देनी होगी।
जयपुर। शहर में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने छह अपराधियों को तड़ीपार किया है। पुलिस उपायुक्त उत्तर करण शर्मा ने बताया कि छह अपराधियों को 15 से 30 दिन के लिए जिला बदर किया है। वहीं, सभी अपराधियों को जिले की सीमाओं से बाहर भेजा जा रहा है। इस दौरान दौसा, टोंक और अजमेर जिले में निष्कासित किए स्थान पर रहकर सम्बन्धित थाने में हाजिरी देनी होगी। ऐसा नहीं करने पर पुलिस उन पर कार्रवाई करेगी।
इनको किया तड़ीपार
नोमान (23) शास्त्री नगर , आसिफ (33) शास्त्री नगर, अनिल चौहान (24) आनंदबाड़ी दिल्ली बायपास रोड गलता गेट, राधाकिशन (35) नागतलाई गलता गेट, मोहम्मद राजा कुरैशी (30) भिण्डों का रास्ता कोतवाली और मोहम्मद मुस्तफा (38) व्यास कॉलोनी शास्त्री नगर को तड़ीपार किया है।

Comment List