वैष्णवी ने स्वर्ण पदक जीतकर स्थापित किया कीर्तिमान
कम्यूनिकेशन विभाग की द्वितीय वर्ष की छात्रा है
संस्थान के चेयरमैन प्रेम सुराना व वाइस चेयरमैन डॉ. अंशु सुराना ने कहा कि पढ़ाई के साथ विद्यार्थियों का अन्य गतिविधियों में भी कीर्तिमान स्थापित करना संस्था के लिए गर्व की बात है।
जयपुर। आरसीईआरटी और प्रथम राजस्थान एयर स्क्वाड्रन एनसीसी कैडेट सार्जेंट वैष्णवी एम सक्सेना ने जैसलमेर में हुए विशेष राष्ट्रीय एकता शिविर (एसएनआईसी) में अंतर निदेशालय सोलो डांस और मास्टर ऑफ सेरेमनी में 2 स्वर्ण पदक जीतकर कीर्तिमान स्थापित किया। वैष्णवी रीजनल कॉलेज की बीटेक इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्यूनिकेशन विभाग की द्वितीय वर्ष की छात्रा है।
संस्थान के चेयरमैन प्रेम सुराना व वाइस चेयरमैन डॉ. अंशु सुराना ने कहा कि पढ़ाई के साथ विद्यार्थियों का अन्य गतिविधियों में भी कीर्तिमान स्थापित करना संस्था के लिए गर्व की बात है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में एक नए जोश और ऊर्जा का संचार करती हैं।

Comment List