जूनियर समर कैंप : पोर्ट्रेट मेकिंग में बच्चे सीख रहे स्केचिंग के विभिन्न आयाम
विभिन्न कलात्मक विद्याओं का गहन प्रशिक्षण दिया जा रहा
जवाहर कला केंद्र में इन दिनों जूनियर समर कैंप जारी है।
जयपुर। जवाहर कला केंद्र में इन दिनों जूनियर समर कैंप जारी है, जहां बच्चों को विभिन्न कलात्मक विद्याओं का गहन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कैंप में बच्चे नई-नई रचनात्मक तकनीकें सीख रहे हैं। पोर्ट्रेट विद्या की क्लास में 12 से 16 साल के 15 बच्चों ने भाग लिया है, जिन्हें प्रशिक्षक दुर्गेश अटल, एलिमेंट्स ऑफ आर्ट, ल्यूमिनस मेथड और पोर्ट्रेट की मास्टर स्टडी के बारे में पढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्लास में बच्चे चारकोल पेंसिल से पोर्ट्रेट तैयार करना सीख रहे हैं।
सभी प्रतिभागी करीब 7 से 8 स्केच तैयार करेंगे और आने वाले दिनों में उन्हें पेस्टल और एक्रिलिक से भी स्केचिंग करना सिखाया जाएगा। इस विद्या की सहायक प्रशिक्षक रेखा अग्रवाल भी बच्चों को स्केचिंग के बेसिक्स सिखा रही है। वहीं थिएटर, फोटोग्राफी, पोर्ट्रेट मेकिंग जैसी बहुत सी विद्याओं में प्रशिक्षित कलाकार बच्चों को मार्गदर्शन दे रहे हैं।

Comment List