मदन राठौर के पदभार ग्रहण समारोह में बोली वसुंधरा- जब आप अच्छा काम करते हो उसी को लोग याद करते हैं, उसी से आपका कद बढ़ता है

मदन राठौर के पदभार ग्रहण समारोह में बोली वसुंधरा- जब आप अच्छा काम करते हो उसी को लोग याद करते हैं, उसी से आपका कद बढ़ता है

जे ने कहा कि जनता का विश्वास, जनता का काम और सबको साथ लेकर चलना, यही सबसे बड़ा पद होता है। इस पर जो खरा उतरता है वह हमेशा आगे बढ़ता है।

जयपुर। प्रदेश भाजपा मुख्यालय के बाहर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के पदवार ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि राठौर को उसके काबिलियत के कारण जिम्मेदारी मिली है पूरे केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करना चाहती हूं कि मदन राठौड़ जैसे जिम्मेदारी दिए ऐसे ईमानदार व्यक्ति को प्रदेश के पार्टी के सबसे बड़े पद पर बिठाया है। राजनीति में हर व्यक्ति को एक ही दौर से गुजरना पड़ता है और जो सही रास्ते पर चलता है वह आगे चलता है, जब आप अच्छा काम करते हो उसी को लोग याद करते हैं, उसी से आपका कद बढ़ता है।

राजे ने कहा कि जनता का विश्वास, जनता का काम और सबको साथ लेकर चलना, यही सबसे बड़ा पद होता है। इस पर जो खरा उतरता है वह हमेशा आगे बढ़ता है। हमारा कार्यकर्ता धन से नहीं तन-मन से काम करता है जो आंधी-तूफान में भी अपनी जिम्मेदारी निभाने में लगा रहता है।

पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद सीपी जोशी ने कहा कि मदन राठौड़ को राजनीति का लंबा अनुभव है, पहले विधायक रहकर सेवा की अब राज्यसभा सांसद के तौर पर जनता की सेवा कर रहे हैं, इसके लिए हम राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार जताते है।

प्रदेश से प्रभारी विजया रहाटकर ने कहा कि आज का दिन प्रदेश के लिए विशेष महत्वपूर्ण है, हमें पूरा विश्वास है मदन मदन राठौड़ का अनुभव प्रदेश के लिए बहुत काम आएगा। हमने विपक्ष में रहते हुए काम किया, अब हम सरकार में है, अब सरकार के कामों को जनता के बीच लेकर जाना है, आगे पांच सीटों के उपचुनाव भी है।

Read More आईपीएल पर सट्टा : पांच गिरफ्तार, उपकरणों समेत विदेशी और भारतीय करेंसी बरामद

Post Comment

Comment List

Latest News

जेईई मेन 2025 : आकाश इंस्टीट्यूट जयपुर के छात्रों की ऐतिहासिक सफलता, अब हिंदी मीडियम और स्टेट बोर्ड के बच्चों को मिलेगा सीधा फायदा जेईई मेन 2025 : आकाश इंस्टीट्यूट जयपुर के छात्रों की ऐतिहासिक सफलता, अब हिंदी मीडियम और स्टेट बोर्ड के बच्चों को मिलेगा सीधा फायदा
जेईई मेन 2025 के परिणामों में आकाश इंस्टीट्यूट जयपुर ने अभूतपूर्व सफलता दर्ज की है
अच्छाई और बुराई का फिर होगा आमना-सामना : रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 3’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, जानें तारीख 
ट्रम्प के विरोध में सड़कों पर उतरे हजारों प्रदर्शनकारी, ट्रंप के कई फैसलों को गलत बताया
वेंस के जयपुर दौरे में सुरक्षा में तैनात होंगे आठ आईपीएस समेत 2500 पुलिसकर्मी
पीएम मोदी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकीपत्नी उषा वेंस के साथ करेंगे रात्रिभोज आयोजित, टैरिफ पर होगी बात
चांदी के गहने पहन स्वागत की प्रथा को आगे बढ़ा रही हैं ‘पुष्पा-चन्दा’
न्यायिक व्यवस्था में विश्वास कायम रहे, यह हम सब की जिम्मेदारी : चीफ जस्टिस