जयपुर डिस्कॉम की सतर्कता शाखा ने चौमूं-गोविंदगढ़ में की कार्रवाई, बिजली चोरों पर कार्रवाई, 22.50 लाख रुपए का लगाया जुर्माना
एलटी पोल से सीधे तार जोड़कर बिजली चोरी की जा रही थी
जयपुर डिस्कॉम की सतर्कता शाखा ने चौमूं और गोविंदगढ़ क्षेत्र में बिजली चोरी के मामले पकड़े।
जयपुर। जयपुर डिस्कॉम की सतर्कता शाखा ने चौमूं और गोविंदगढ़ क्षेत्र में बिजली चोरी के मामले पकड़े। इन पर 22.50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। सतर्कता शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि चौमूं व गोविंदगढ़ क्षेत्र मेंजांच के दौरान एसजीआर स्कूल उदपुरिया चौमूं, श्रीराधे कृष्णा होटल गोविंदगढ़, बाबूलाल, कजोड़मल के घर में और होटल गोविन्दगढ़ हवेली में एलटी पोल से सीधे तार जोड़कर बिजली चोरी की जा रही थी।
स्कूल की मौके पर वीसीआर भरकर 13 लाख 90 हजार 123 का जुर्माना लगाया गया और कनेक्शन काटा। श्रीराधे कृष्णा होटल की मौके पर वीसीआर भरकर 5,97,043 जुर्माना लगाया गया। गोविंदगढ़ हवेली होटल की मौके पर वीसीआर भरकर 1,54,391 रुपए का जुर्माना लगाया गया। वहीं बाबूलाल, कजोड़ मल के घर की भी विद्युत चोरी की वीसीआर भरकर 1,12,655 का जुर्माना लगाया गया और मीटर जब्त किया गया।

Comment List