जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर, महत्वपूर्ण राष्ट्रीय स्तर के विषयों पर आयोजित बैठकों में लेंगे भाग
नदी जोड़ो योजनाओं पर विस्तृत चर्चा
मंत्री सुरेश सिंह रावत 23 एवं 24 दिसंबर, 2025 को दो दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे जल संसाधन एवं आधारभूत संरचना से जुड़े महत्वपूर्ण राष्ट्रीय स्तर के विषयों पर आयोजित बैठकों में भाग लेंगे। साथ ही वे नदियों को आपस में जोड़ने संबंधी विशेष समिति (एससीआईएलआर) की 24वीं बैठक में भी सहभागिता करेंगे।
जयपुर। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत 23 एवं 24 दिसंबर, 2025 को दो दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे जल संसाधन एवं आधारभूत संरचना से जुड़े महत्वपूर्ण राष्ट्रीय स्तर के विषयों पर आयोजित बैठकों में भाग लेंगे। दौरे के पहले दिन मंगलवार 23 दिसंबर को जल संसाधन मंत्री रावत केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल की अध्यक्षता में आयोजित नेशनल वाटर डेवलपमेंट एजेंसी (NWDA) सोसायटी की 39वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शामिल होंगे। इसके साथ ही वे नदियों को आपस में जोड़ने संबंधी विशेष समिति (एससीआईएलआर) की 24वीं बैठक में भी सहभागिता करेंगे। यह महत्वपूर्ण बैठक दोपहर 3.30 बजे से भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित होगी, जिसमें देशभर की जल परियोजनाओं एवं नदी जोड़ो योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
दौरे के दूसरे दिन बुधवार 24 दिसंबर को जल संसाधन मंत्री रावत राष्ट्रीय राजमार्ग NH-919 (भिवाड़ी–धारूहेड़ा) पर जलभराव की समस्या को लेकर आयोजित बैठक में भाग लेंगे। यह बैठक दोपहर 1 बजे से मोतीलाल नेहरू प्लेस-2, अकबर रोड स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल के सामने आयोजित होगी। बैठक में जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान एवं आवश्यक समन्वय पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

Comment List