सहेज कर रखें पानी, आज शाम नही होगी सप्लाई
बीसलपुर परियोजना से फिर लिया गया है शटडाउन
बीसलपुर इन्टेक पम्पिंग स्टेशन पर अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 33 KV एचटी लाईन के पास लगे पुराने विद्युत पोल को हटाने के लिए आज सुबह 9 बजे से शटडाउन लिया गया है जो कि दोपहर 3 बजे तक रहेगा।
जयपुर। राजधानी जयपुर के लोगों को आज शाम पानी की सप्लाई नहीं मिल पाएगी। बीसलपुर इन्टेक पम्पिंग स्टेशन पर अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 33 KV एचटी लाईन के पास लगे पुराने विद्युत पोल को हटाने के लिए आज सुबह 9 बजे से शटडाउन लिया गया है जो कि दोपहर 3 बजे तक रहेगा।
इस दौरान बीसलपुर जयपुर पेयजल परियोजना के बीसलपुर पम्पिंग स्टेशन से जलापूर्ति बंद रहेगी और लोगों को शाम की पेयजल आपूर्ति नहीं मिल पाएगी। जयपुर शहर में मुख्यतः प्रताप नगर क्षेत्र, सांगानेर क्षेत्र, दुर्गापुरा, मालवीय नगर, बापू नगर, महेश नगर, बरकत नगर, सिविल लाईन, ज्योति नगर शान्ति नगर, सिन्धी कॉलोनी, आदर्श नगर जवाहर नगर ट्रक स्टेण्ड, मानसरोवर, श्याम नगर विद्युत नगर, संजय नगर, ऑफिसर कैम्पस, झोटवाडा, वी. के. आई. विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, शास्त्री नगर, गोपालवाडी, बनीपार्क, अम्बाबाडी जगतपुरा, खो-नागोरियान इन्दिरा गांधी नगर, मुहाना मोड जामडोली, सुभाष नगर और गोविंद नगर क्षेत्र में सांयकालीन पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी एवं चार दीवारी क्षेत्र के घाटगेट, मोदीखाना, रामचंद्र चौकड़ी, बास ददनपुरा 86 और 89 की जलापूर्ति सम्पूर्ण रूप से बाधित रहेगी ।

Comment List