Weather Update : जयपुर सहित कई जिलों में आज भी हो सकती है बारिश
प्री मानसून अब प्रदेश में सक्रिय हो गया है। इसके चलते आज भी जयपुर सहित कई जिलों में बारिश के आसार हैं।
जयपुर। प्री मानसून अब प्रदेश में सक्रिय हो गया है। इसके चलते आज भी जयपुर सहित कई जिलों में बारिश के आसार हैं। पिछले 24 घंटे में बीकानेर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश श्रीगंगानगर में 50.3 mm व पूर्वी राजस्थान के मालपुरा, टोंक में 42 mm बारिश दर्ज की गई है।
आज भी बीकानेर, जयपुर भरतपुर, कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना प्रबल है। आज कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
कोटा, उदयपुर संभाग व आसपास के क्षेत्र में 22-23 जून को मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां जारी रहने तथा दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 24 जून से बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। 25-26 जून को कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।
Comment List