मादा लेपर्ड जलेबी के जबड़े में चोट के निशान : रेस्क्यू सेंटर में किया उपचार, जबड़े सहित शरीर के अन्य हिस्सों के एक्सरे
निगरानी के लिए पुन: झालाना लाए
रेंजर जितेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि इससे पहले 8 अगस्त को लेपर्ड के जबड़े में चोट के निशान दिखाई देने पर पिंजरा लगाया गया था।
जयपुर। झालाना लेपर्ड रिजर्व में नियमित निगरानी के दौरान एक मादा लेपर्ड जलेबी के जबडे़ में चोट के निशान देखे गए। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पिंजरा लगाकर इसे ट्रैप किया गया। इसके बाद रविवार को इलाज के लिए उसे नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के रेस्क्यू सेंटर स्थित अस्पताल ले जाया गया। जहां वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ.अरविंद माथुर ने नौ अगस्त को परीक्षण के दौरान पाया कि लेपर्ड के नीचे की तरफ बाईं ओर का केनाइन टूटा हुआ है।
रेंजर जितेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि इससे पहले 8 अगस्त को लेपर्ड के जबड़े में चोट के निशान दिखाई देने पर पिंजरा लगाया गया था। डॉ.अरविंद माथुर ने इसके जबड़े सहित शरीर के अन्य हिस्सों के एक्सरे भी किए। इसके साथ ही जांच के लिए रक्त के नमूने भी लिए गए। इसे आवश्यक दवाइयां भी दी जा रही हैं। इसके बाद शाम को इसे निगरानी के लिए पुन: झालाना लाया गया है।

Comment List