आपका मोबाईल फिर से आपका अभियान की बड़ी सफलता : 50 लाख के 262 गुमशुदा मोबाईल लौटाए
कई नागरिकों ने कठिन परिस्थितियों में किस्तों पर फोन खरीदे थे
जनहित को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस उपायुक्त दक्षिण ने अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ललित शर्मा (RPS) के निर्देशन में सभी थानाधिकारियों एवं तकनीकी शाखा की संयुक्त टीम गठित की, जिसे मोबाईल ट्रेसिंग का जिम्मा सौंपा गया।
जयपुर। जयपुर दक्षिण जिले में चलाए गए विशेष अभियान आपका मोबाईल फिर से आपका के तहत पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए चोरी व गुम हुए 262 मोबाईल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिए। इन मोबाईलों की कुल अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस उपायुक्त दक्षिण राजर्षि राज ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल के वर्षों में कई नागरिकों ने अपने कीमती मोबाईल फोन गुम होने की शिकायत पुलिस थानों में दर्ज करवाई थी। इनमें से कई नागरिकों ने कठिन परिस्थितियों में किस्तों पर फोन खरीदे थे।
जनहित को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस उपायुक्त दक्षिण ने अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ललित शर्मा (RPS) के निर्देशन में सभी थानाधिकारियों एवं तकनीकी शाखा की संयुक्त टीम गठित की, जिसे मोबाईल ट्रेसिंग का जिम्मा सौंपा गया। इस टीम ने वर्ष 2025 सहित पिछले 2–3 वर्षों में गुम हुए मोबाईलों को खोजने के लिए CEIR पोर्टल व विभिन्न मोबाईल सेवा प्रदाता कंपनियों की तकनीकी सहायता ली। अभियान के तहत राजस्थान के विभिन्न जिलों में ट्रेस किए गए 262 मोबाईल फोन सफलतापूर्वक बरामद कर उनके मालिकों को सुपुर्द किए गए।

Comment List