बॉर्डर पर ब्लैकआउट जारी : बाड़मेर में संदिग्ध वस्तु गिरने से हड़कंप, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर और जोधपुर में खुले बाजार
फिलहाल मामले की जांच जारी है
सूचना मिलते ही सेना और पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध वस्तु को अपने कब्जे में लिया।
जैसलमेर/बाड़मेर। राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में युद्ध जैसे हालात के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सख्त कर दिया गया है। जैसलमेर, बीकानेर और बाड़मेर जिलों में रविवार को भी ब्लैकआउट जारी रहा। वहीं, जोधपुर में ब्लैकआउट नहीं किया गया है, लेकिन एहतियातन स्कूल-कॉलेज सोमवार को बंद रहेंगे और सभी परीक्षाएं फिलहाल स्थगित कर दी गई हैं। हनुमानगढ़ में पहले जारी ब्लैकआउट आदेश को वापस ले लिया गया है, हालांकि रेड अलर्ट की स्थिति में तुरंत लागू किया जा सकता है। राज्य में पहले रद्द की गई 16 ट्रेनों और आंशिक रूप से रद्द 11 ट्रेनों को बहाल कर दिया गया है।
हालांकि, जयपुर एयरपोर्ट से चंडीगढ़ जाने वाली दो फ्लाइट रविवार को रद्द रहीं। जोधपुर, किशनगढ़ और बीकानेर से फिलहाल फ्लाइट संचालन स्थगित है। जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर और जोधपुर में रविवार को बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले। रविवार सुबह 4:27 बजे बाड़मेर जिले के भूरटिया गांव में आसमान से एक संदिग्ध वस्तु गिरने से इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही सेना और पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध वस्तु को अपने कब्जे में लिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
ब्लैकआउट का समय
जैसलमेर: शाम 7:30 बजे से सुबह 6 बजे तक
बीकानेर: शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक
बाड़मेर: रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक

Comment List