डूंडी रोड पर गहरा गड्ढा बना हादसे की वजह, ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार

गणेश चतुर्थी से पहले मरम्मत की मांग तेज

डूंडी रोड पर गहरा गड्ढा बना हादसे की वजह, ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार

खानपुर कस्बे को डूंडी गांव से जोड़ने वाले गणेश मार्ग पर पुलिया के पास बना गहरा गड्ढा आमजन के लिए परेशानी का सबब बन गया है

खानपुर। खानपुर कस्बे को डूंडी गांव से जोड़ने वाले गणेश मार्ग पर पुलिया के पास बना गहरा गड्ढा आमजन के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों लोग आते-जाते हैं, जिनमें स्कूली बच्चे, श्रद्धालु और ग्रामीण शामिल हैं। गणेश चतुर्थी जैसे बड़े पर्व पर इस मार्ग से हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में यह गड्ढा किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि कई लोग इस गड्ढे में गिर चुके हैं और घायल हो चुके हैं, लेकिन अब तक प्रशासन या संबंधित विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया है।

श्रद्धालुओं को हो सकती है भारी परेशानी
डूंडी स्थित गणेश मंदिर क्षेत्र का एकमात्र प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। सड़क की खराब हालत और बीच सड़क पर बने गड्ढे के कारण हर दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यह गड्ढा दिन-रात खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों की लगातार मांग और गणेश चतुर्थी जैसे बड़े पर्व को ध्यान में रखते हुए प्रशासन को तत्काल इस मार्ग की मरम्मत करानी चाहिए, जिससे श्रद्धालुओं और आमजन को राहत मिल सके और कोई अप्रिय दुर्घटना ना हो।

इनका कहना
संबंधित मार्ग का बजट स्वीकृत हो चुका है, लेकिन टेंडर प्रक्रिया लंबित है। टेंडर खुलते ही सीसी रोड का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
-  एस.एन. मीणा, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी, खानपुर 

ग्रामीणों की पीड़ा, उन्हीं की जुबानी
सरकारी स्कूल जाने वाले बच्चों को इस गड्ढे से होकर गुजरना पड़ता है। छोटे बच्चे गिरते-गिरते बचते हैं। बहुत परेशानी होती है।
-  संदीप गौतम, ग्रामीण 

Read More कुड़ी थाने पर गिरी कोर्ट की गाज : एसएचओ सस्पेंड, थाना स्टाफ लाइन हाजिर

 यह रोड वर्षों से खराब पड़ा है, कोई पूछने वाला नहीं। प्रशासन से निवेदन है कि तुरंत मरम्मत की जाए।
- मोहन मेहता,  ग्रामीण

Read More नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित, जानें नया अपडेट

डूंडी और गाडरवाड़ा के बीच का यह मार्ग बहुत व्यस्त है। रात्रि में कई लोग गिर चुके हैं। बाइक से गिरना आम बात हो गई है।
-  शैलेंद्र मेहता,  ग्रामीण 

Read More बाल वाहिनियों का किया निरीक्षण, मौके पर ही चालान

गणेशजी के दर्शन के लिए आने वाले कई श्रद्धालु इसी गड्ढे में गिर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। 
- नरेंद्र मेहता,  ग्रामीण 

गाडरवाड़ा से खानपुर जाने के लिए यही मुख्य मार्ग है। इस गड्ढे से कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं। सरकार को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए। 
-  राजेंद्र मेहरा,  ग्रामीण 

डूंडी स्थित गणेश मंदिर हाड़ौती संभाग में प्रसिद्ध है। गणेश चतुर्थी पर हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में यह गड्ढा एक बड़ा खतरा बन सकता है। जल्द मरम्मत होनी चाहिए।
- गोविंद राठौर, ग्रामीण 

Post Comment

Comment List

Latest News

कोलकाता में बाबरी मस्जिद विवाद पर भड़के बागेश्वर बाबा, बोलें-''सनातनी चाहिए, तनातनी नहीं'' कोलकाता में बाबरी मस्जिद विवाद पर भड़के बागेश्वर बाबा, बोलें-''सनातनी चाहिए, तनातनी नहीं''
कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में लाखों लोगों ने एक साथ भगवद् गीता का पाठ किया। कार्यक्रम का आयोजन सनातन...
सीएमओ में बैठक : सूचना आयुक्त के रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी विशेष रूप से मौजूद
अजय माकन ने राज्यसभा में उठाया अरावली पहाड़ियों की नयी परिभाषा का मुद्दा, वापस लेने का किया आग्रह
राहुल गांधी मानहानि केस में मंगलवार को होगी एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई, जानें पूरा मामला
बूढ़ादीत के लाखसनीजा गांव का मामला: देर रात घर में घुसकर 70 वर्षीय वृद्धा की हत्या, बहू भी गंभीर घायल
सुनील शर्मा राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त, राज्यपाल ने जारी किए आदेश
9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन A की खुराक, निमोनिया के घातक प्रभाव में कमी