डूंडी रोड पर गहरा गड्ढा बना हादसे की वजह, ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार

गणेश चतुर्थी से पहले मरम्मत की मांग तेज

डूंडी रोड पर गहरा गड्ढा बना हादसे की वजह, ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार

खानपुर कस्बे को डूंडी गांव से जोड़ने वाले गणेश मार्ग पर पुलिया के पास बना गहरा गड्ढा आमजन के लिए परेशानी का सबब बन गया है

खानपुर। खानपुर कस्बे को डूंडी गांव से जोड़ने वाले गणेश मार्ग पर पुलिया के पास बना गहरा गड्ढा आमजन के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों लोग आते-जाते हैं, जिनमें स्कूली बच्चे, श्रद्धालु और ग्रामीण शामिल हैं। गणेश चतुर्थी जैसे बड़े पर्व पर इस मार्ग से हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में यह गड्ढा किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि कई लोग इस गड्ढे में गिर चुके हैं और घायल हो चुके हैं, लेकिन अब तक प्रशासन या संबंधित विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया है।

श्रद्धालुओं को हो सकती है भारी परेशानी
डूंडी स्थित गणेश मंदिर क्षेत्र का एकमात्र प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। सड़क की खराब हालत और बीच सड़क पर बने गड्ढे के कारण हर दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यह गड्ढा दिन-रात खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों की लगातार मांग और गणेश चतुर्थी जैसे बड़े पर्व को ध्यान में रखते हुए प्रशासन को तत्काल इस मार्ग की मरम्मत करानी चाहिए, जिससे श्रद्धालुओं और आमजन को राहत मिल सके और कोई अप्रिय दुर्घटना ना हो।

इनका कहना
संबंधित मार्ग का बजट स्वीकृत हो चुका है, लेकिन टेंडर प्रक्रिया लंबित है। टेंडर खुलते ही सीसी रोड का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
-  एस.एन. मीणा, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी, खानपुर 

ग्रामीणों की पीड़ा, उन्हीं की जुबानी
सरकारी स्कूल जाने वाले बच्चों को इस गड्ढे से होकर गुजरना पड़ता है। छोटे बच्चे गिरते-गिरते बचते हैं। बहुत परेशानी होती है।
-  संदीप गौतम, ग्रामीण 

Read More भारतीय जनता पार्टी कार्यालय : दिया कुमारी और झाबर सिंह ने की सुनवाई, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

 यह रोड वर्षों से खराब पड़ा है, कोई पूछने वाला नहीं। प्रशासन से निवेदन है कि तुरंत मरम्मत की जाए।
- मोहन मेहता,  ग्रामीण

Read More वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान : राजस्थान से 2 हजार से ज्यादा महिलाएं दिल्ली रैली में शामिल होंगी, बैठक लेकर तैयारियों का लिया जायजा

डूंडी और गाडरवाड़ा के बीच का यह मार्ग बहुत व्यस्त है। रात्रि में कई लोग गिर चुके हैं। बाइक से गिरना आम बात हो गई है।
-  शैलेंद्र मेहता,  ग्रामीण 

Read More कोटा कलक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी ,जांच एजेंसियां आई हरकत में, पूरे परिसर में चला सर्च अभियान

गणेशजी के दर्शन के लिए आने वाले कई श्रद्धालु इसी गड्ढे में गिर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। 
- नरेंद्र मेहता,  ग्रामीण 

गाडरवाड़ा से खानपुर जाने के लिए यही मुख्य मार्ग है। इस गड्ढे से कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं। सरकार को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए। 
-  राजेंद्र मेहरा,  ग्रामीण 

डूंडी स्थित गणेश मंदिर हाड़ौती संभाग में प्रसिद्ध है। गणेश चतुर्थी पर हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में यह गड्ढा एक बड़ा खतरा बन सकता है। जल्द मरम्मत होनी चाहिए।
- गोविंद राठौर, ग्रामीण 

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प