परवन नदी में बने एनीकट पर नहीं लग रहा गेट

विभागों की लापरवाही, खामियाजा भुगतेंगे किसान, परवन नदी में बने एनीकट पर नहीं लग रहा गेट

परवन नदी में बने एनीकट पर नहीं लग रहा गेट

सिंचाई विभाग व जलदाय विभाग की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ सकता है।

मनोहरथाना। मनोहरथाना क्षेत्र की परवन नदी में जावर में बना एनीकट दो विभागों के मंझदार में फंस गया है। लापरवाही यह है कि अब तक एनीकट में गेट नहीं लग सके है, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ सकता है। वही अक्टूबर के महीने में लगाए जाते थे। एनीकट के गेट को लेकर ग्रामीणों की माने तो परवन नदी में बने एनीकट को करीबन 18 से 19 साल हो गए, तब से ही ये पीएचईडी विभाग के अधीन में थे, तब से ही पीएचईडी विभाग ही एनीकट के गेट लगा कर पानी को रोकते थे। एनीकट के गेट लगने के बाद करीबन 6 महीने तक ग्रामीण पानी को काम के लेते थे, वहीं करीबन 15 गांव के लोगों के लिए नल के माध्यम से गांवों में पानी पहुंचता था। साथ ही करीबन 20 गांव के लोग एनीकट के पानी को खेत में फसल के लिए भी काम में लेते हैं, जिससे किसानों के लिए वरदान साबित होता है, लेकिन इस साल एनीकट के गेट नहीं लगने से परवन नदी में दिनों दिन पानी को आवक कम होती जा रही है। जिससे आने वाले समय परवन नदी में पानी सूख जाएगा। जिससे ग्रामीणों इलाकों के लोगों को पानी के लिए भटकने को मजबूर होना पड़ेगा, लेकिन इस साल भी सिंचाई विभाग व जलदाय विभाग की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ सकता है।  वहीं जानकारी अनुसार 2005 में परवन नदी में जावर के यहां एनीकट का करोड़ों रुपए से सरकार द्वारा निर्माण करवाए गया, उसके बाद से ही पीएचईडी विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के करीबन 15 गांवो में सार्वजनिक नलों के माध्यम से गांव के मोहल्लों में पानी पहुंचता था। साथी करीबन 20 गांवों के लोगों के खेतों में फसल के लिए पानी काम में लिया जाता था, वहीं एनीकट में गेट लगने के बाद एनीकट में बारिश तक पानी भरा रहता है, जिससे जानवर पानी पीते हैं, एनीकट में मत्स्य पालन भी किया जाता है जिससे लोगों को रोजगार मिलता है। वही लोगों से मिली जानकारी के अनुसार जब से एनीकट का निर्माण हुआ था, तब से पहली बार बीते साल परवन नदी सुख गई थी जिससे आस पास के गांवों के लोगों को पानी कि समस्या से जूझना पड़ा था। वही पानी के लिए मजबूर होना पड़ा था साथ ही ग्रामीणों का कहना  है कि पिछले साल भी विभाग द्वारा ही एनीकट के गेट निकलवाए गए थे जो आज भी जावर विभाग के कार्यालय में पड़े हुए हैं लेकिन अभी तक एनीकट के गेट नहीं लगवाए जा रहा रहे हैं दिनों दिन परवन नदी में  पानी को आवक कम होती जा रही है जिससे ग्रामीणों के चेहरे पर चिंता की लकीरें मंडराने लगी हैं। 

दशहरे तक लगा दिए जाते थे गेट
ग्रामीणों की माने तो अक्टूबर के महीने में एनीकट के गेट विभाग द्वारा लगवाया दिए जाते थे, जिससे एनीकट पूरा भरा जाता था, जिससे बारिश तक एनीकट में पर्याप्त मात्रा में पानी भरा रहता था लेकिन इस बार 1 महीने बाद भी एनीकट के गेट नहीं लगे है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बात सिंचाई विभाग और पीएचडी विभाग को अवगत करवा  दिया गया लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। 

इस एनीकट से पीने का पानी भी 15 गांव में जाता है, अब विभाग वाले कह रहे है कि हमारे तो बड़गांव से पानी आ रहा है अब यह एनीकट के गेट सिंचाई विभाग वाले लगाएंगे। लेकिन पहले गेट पीएचईडी विभाग वाले लगाते थे, पहले गेट दशहरे के समय लग जाया करते थे लेकिन इस बार एक महीना से ज्यादा हो गया लेकिन अभी तक गेट नहीं लगाए। 
-  जगन्नाथ ग्रामीण जावरी 

 इस एनीकट से पीने का पानी 15 गांवो में पहुंचाया जा रहा है, पहले गेट दशहरे से पहले नवरात्रा में लग जाया करते थे लेकिन इस बार अभी तक नहीं लगे। अगर गेट नहीं लगा तो ग्रामीणों के साथ जानवरों को भी पानी की समस्या सामना करना पड़ेगा। 
- मुकेश ग्रामीण जावरी

Read More कुड़ी थाने पर गिरी कोर्ट की गाज : एसएचओ सस्पेंड, थाना स्टाफ लाइन हाजिर

एनीकेट के गेट को लेकर पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पानी की समस्या से ग्रामीणों के साथ साथ फसलों व मवेशियों के लिए भी काफी समस्या खड़ी हो गई है। 
 - बजरंग ग्रामीण जावरी

Read More अब तक जारी नहीं हो सका बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम : कार्मिकों के अतिरिक्त कार्य के बहिष्कार का दिखने लगा असर, परीक्षा केन्द्रों के मिनिट्स भी जारी नहीं हुए 

एनीकट में अभी तक गेट नहीं लगे हैं जिससे कि पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है, पहले यह गेट 1 महीने पहले लग जाते थे, अभी नदी में आधे फीट पर पानी रह गया है, यही मांग है कि जल्दी से गेट लगवाया जाए।
- राधेश्याम लोधा ग्रामीण जावरी

Read More कोटा दक्षिण वार्ड 17: सीवरेज चैंबर, क्षतिग्रस्त सड़कें ,पार्क का अभाव वार्डवासियों की बड़ी समस्या

2005 से इस एनीकट की देखरेख और मेंटेनेंस और एनीकट के पानी को पीएचईडी विभाग ही काम में लेता है यह एनीकट पीएचईडी विभाग के अंतर्गत आता है यह हमारे अधीन नहीं आता है। 
- मंशाराम कनिष्ठ अभियंता सिंचाई विभाग

पीएचईडी विभाग तो पहले एनीकट का पानी कम में लेते थे, उसे समय गेट लगवाने का टेंडर होता था लेकिन इस बार ना तो कोई टेंडर हुआ, साथ ही अब हम पानी काम में भी नहीं ले रहे है, यह सिंचाई विभाग का मामला है। सिंचाई वालों को जरूरत पड़ती है। एनीकट के गेट की सिंचाई वालों को जरूरत है, अभी तो उसमें गेट सिंचाई वाले लगाए या फिर ग्राम पंचायत लगाए।  
- रामनाथ मीणा सहायक अभियंता पीएचईडी विभाग

Post Comment

Comment List

Latest News

पूर्व सैनिकों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ मैराथन : CM बोले— जवानों का त्याग ही हमारी सुरक्षा की ढाल पूर्व सैनिकों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ मैराथन : CM बोले— जवानों का त्याग ही हमारी सुरक्षा की ढाल
अल्बर्ट हॉल रविवार सुबह देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। मौका था दक्षिण पश्चिमी कमान की ओर से पूर्व...
मेटल मजदूरों को 15 लाख मुआवजा देने तक सड़कों पर लड़ाई लड़ेंगे: खाचरियावास
ऑटो चालक ने बरती लापरवाही तो सवारी ने कराया मुकदमा दर्ज
गोवा अग्निकांड पर राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने जताया दुख, आर्थिक सहायता देने का एलान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया बी आर ओ की पांच हजार करोड़ रूपये की 121 परियोजनाओं का उद्घाटन
इंस्टाग्राम फ्रेंडशिप बनी ब्लैकमेलिंग का जाल: युवती ने लिव-इन का झांसा देकर 10 लाख की मांग
डे 2 राउंड-अप: जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल 2025 ने जयपुर में अपने सांस्कृतिक संवाद को विस्तार दिया