असर खबर का - लूनाखेड़ी के प्राथमिक विद्यालय भवन को जमींदोज करने के आदेश
पीडब्ल्यूडी ने भवन नाकारा घोषित कर रखा था
दैनिक नवज्योति में खबर प्रकाशित होने के तुरंत बाद हरकत में आया शिक्षा विभाग।
चौमहला। अतिरिक्त जिला परियोजना समग्र शिक्षा विभाग अभियान द्वारा ग्राम पंचायत सुनारी के गांव लूनाखेड़ी के प्राथमिक विद्यालय भवन को तुरंत प्रभाव से जमींदोज कर 30 जुलाई को मय फोटोग्राफी के रिपोर्ट देने का आदेश जारी किया है। गौरतलब है कि दैनिक नवज्योति ने 28 जुलाई के अंक में हाथ में किताब, सिर पर खुला आसमान शीर्षक से प्रमुखता के साथ समाचार प्रकाशित किया था। समाचार प्रकाशन के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया। ग्राम लूनाखेड़ी के प्राथमिक विद्यालय भवन को सार्वजनिक निर्माण विभाग ने नकारा घोषित कर दिया था। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जनवरी 2024 में भवन को जमींदोज करने के आदेश जारी कर दिए थे। लेकिन विद्यालय परिवार विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा भवन को अभी तक नहीं गिराया था। हालांकि इस भवन को उपयोग में नहीं लिया जा रहा था। जब से भवन क्षतिग्रस्त अनुपयोगी हुआ तब से छात्र-छात्राओं को कभी पेड़ के नीचे कभी मंदिर के बरामदे में तो कभी खुले आसमान के नीचे बिठाया जा रहा था। दैनिक नवज्योति ने 28 जुलाई के अंक में क्षतिग्रस्त स्कूल भवन के समीप बैठे छात्रों का फोटो लगाकर खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग हरकत में आया। आनन फानन में भवन को जमीदोज करने का आदेश जारी किया। समग्र शिक्षा विभाग अभियान ने 28 जुलाई को जारी आदेश में लिखा कि विद्यालय जर्जर अवस्था में है, जिसके जमींदोज करने के आदेश जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक (मुख्यालय) से हो गये हैं। लेकिन संज्ञान में आया है कि विद्यालय भवन को जमींदोज नहीं किया गया है। जिसके कारण विद्यालय में हादसे की संभावना बनी रहती है। विद्यालय भवन को जमींदोज कर प्रमाण पत्र मय फोटोग्राप के साथ 30 जुलाई तक प्रस्तुत करे। यह आदेश प्राप्त होने के बाद मंगलवार को विद्यालय में एसएमसी की बैठक में प्रस्ताव लेकर भवन गिराने की कार्यवाही शुरू की गई,भवन गिराने से पूर्व मटेरियल की नीलामी की गई। अंतिम बड़ी बोली वाले को भवन गिराने व मटेरियल ले जाने का ठेका दिया गया। मंगलवार दोपहर बाद भवन गिराने का कार्य शुरू कर दिया गया।
भवन निर्माण के लिए स्वीकृत नहीं हुई राशि
वर्ष 2021 में स्कूल भवन व खेल मैदान के लिए जमीन आवंटित कर दी गई थी। लेकिन आज तक भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत नहीं की गई।
इनका कहना है
भवन जमींदोज करने के आदेश मिलने के बाद मंगलवार से भवन गिराने का कार्य शुरू हो गया।
- रामप्रसाद मीणा, प्रधानाध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय लुनाखेड़ी

Comment List