असर खबर का - पेयजल संकट से मिली निजात
हैंडपंप के बोर में डलवाई पाइप लाइन
आमजन की पीड़ा को नवज्योति टीम ने समाचार पत्र में हैंडपंप मे पाइप लाइन डलवाने की मांग" शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी।
बकानी । झालावाड़ जिले के बकानी में दशहरा मैदान के आगे मोगया बस्ती में हैंडपंप के लिए करवाएं गए बोर को करीब दो महीने होने को आया थे, लेकिन इसमें पाइप लाइन नहीं उतरवाने के कारण यह बोर मात्र शोपीस बनकर रह गया था।
इस कारण बस्ती की महिलाएं व बच्चे कही किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर थे। इस समस्या से जन जागृति विकास समिति सचिव आशिक हुसैन नीलगर ने जलदाय विभाग की सहायक अभियंता भावना मेहरा को ज्ञापन भेजकर अवगत करवाकर समाधान की मांग की थी। जिस आमजन की पीड़ा को नवज्योति टीम ने समाचार पत्र में हैंडपंप मे पाइप लाइन डलवाने की मांग" शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी। जिसकी खबर को जलदाय विभाग की सहायक अभियंता ने गंभीरता से लिया और तुरंत खबर प्रकाशित होने के कुछ घंटो के बाद बुधवार को ही हैंडपंप बोर में पाइप लाइन डलवाई गई, जिससे इस बस्ती सहित आसपास के लोगों में खुशी की लहर है।

Comment List