जयमाला के बाद दूल्हा फॉर्च्यूनर के लिए मचला : दुल्हन के पिता ने जताई असमर्थता, दूल्हा आधी रात बारात लेकर बैरंग लौटा

समझाने की कोशिश की लेकिन वह जिद पर अड़ा रहा

जयमाला के बाद दूल्हा फॉर्च्यूनर के लिए मचला : दुल्हन के पिता ने जताई असमर्थता, दूल्हा आधी रात बारात लेकर बैरंग लौटा

गुढ़ागौड़जी थाना इंचार्ज राम मनोहर ठोलिया ने बताया कि शिकायत मिलेगी तो मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

झुंझुनूं। शादी में फेरों से पहले स्टेज कार्यक्रम के बाद दूल्हे ने दुल्हन के पिता के सामने फॉर्च्यूनर कार की डिमांड रखते कहा कि कार नहीं मिली तो शादी नहीं करूंगा। पिता ने शीघ्र प्रबंध करने में अक्षमता जताई तो दूल्हा आधी बारात लेकर लौट गया। मामला झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी थाना इलाके के एक गांव का है। यहां शनिवार रात एक शादी समारोह था। दुल्हन पक्ष की तरफ से अच्छी व्यवस्थाएं की गई थी। स्टेज पर जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था। काफी संख्या में मेहमान आए हुए थे, यहां तक सब ठीक था लेकिन जयमाला के तुरंत बाद अचानक हलचल तेज हो गई, पता चला कि दूल्हे नीतीश ने फॉर्च्यूनर कार की मांग पूरी होने पर ही फेरे लेने की मांग रख दी है। पहले तो लगा कि दूल्हा मजाक कर रहा है लेकिन देखते देखते वह  कार्यक्रम छोड़कर कमरे में जा बैठा।

लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह जिद पर अड़ा रहा। दुल्हन के पिता ने बताया कि तीन माह पहले पाटन (नीमकाथाना) निवासी रमेश के बेटे नीतीश के साथ बेटी की सगाई की थी। शादी की बात पक्की थी। सभी तरह का लेन-देन और खर्च हुआ था। शनिवार को दूल्हा पक्ष बारात लेकर आया तब तक व सब कुछ ठीक था। दुल्हन के पिता ने बताया कि वह कपड़े सिलकर परिवार का गुजारा चलाता है। उसकी बेटी (दुल्हन) प्राइवेट स्कूल में टीचर है और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। दूल्हा इंश्योरेंस कंपनी में प्राइवेट जॉब करता है व उसके पिता विदेश में मजदूर हैं। 

गुढ़ागौड़जी के भोड़की का मामला, आधी बारात गांव में ही  
आधी बारात रविवार सुबह तक गांव में डटी रही लेकिन दूल्हा नहीं लौटा। इस घटना ने विवाह समारोह को दुखद और तनावपूर्ण बना दिया। घटना के बाद वधु पक्ष  सदमे में है। गुढ़ागौड़जी थाना इंचार्ज राम मनोहर ठोलिया ने बताया कि शिकायत मिलेगी तो मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश