झुंझुनूं से देशभर के किसानों को 3200 करोड़ रुपए के फसल बीमा-क्लेम का भुगतान : झुंझुनूं वीरों-किसानों की पावन भूमि- शिवराज

सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री ने बटन दबाकर ट्रांसफर की राशि 

झुंझुनूं से देशभर के किसानों को 3200 करोड़ रुपए के फसल बीमा-क्लेम का भुगतान : झुंझुनूं वीरों-किसानों की पावन भूमि- शिवराज

केंद्रीय मंत्री ने शेखावाटी क्षेत्र में पानी की कमी का मुद्दा भी उठाते कहा कि  राजस्थान में जल्द ही यमुना, चंबल और सिंधु नदियों का पानी आएगा, जिससे यहां का जल संकट दूर होगा। 

झुंझुनूं। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि झुंझुनूं की धरती वीरों, भामाशाहों व किसानों की धरती है, जिसे वे नमन करते हैं। चौहान सोमवार को झुंझुनूं स्थित हवाई पट्टी पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत फसल बीमा क्लेम वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने लोगों से स्वदेशी अपनाओ की अपील करते कहा कि हमें उन चीज़ों का इस्तेमाल करना चाहिए जो हमारे देश में बनी हैं। केंद्रीय मंत्री ने शेखावाटी क्षेत्र में पानी की कमी का मुद्दा भी उठाते कहा कि  राजस्थान में जल्द ही यमुना, चंबल और सिंधु नदियों का पानी आएगा, जिससे यहां का जल संकट दूर होगा। 

इंडी गठबंधन के नेताओं को घेरा
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेता विदेशों में जाकर भारत की बुराई करते हैं और हमारी सेना और देश को बदनाम करने में लगे रहते हैं। यह दूषित मानसिकता का परिणाम है। चौहान ने राहुल गांधी के उन आरोपों का भी जवाब देते कहा कि उन्होंने चुनाव में धांधली और ईवीएम में गड़बड़ी की बात कही थी लेकिन जब चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट ने सबूत मांगे तो वे भाग खड़े हुए। अब वे वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं। चौहान ने पूछा, अगर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी है, तो कर्नाटक और तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार कैसे बनी? राहुल गांधी, प्रियंका, अखिलेश, जैसे नेता भी क्या वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की वजह से जीते हैं? ये लोग लोकतंत्र को बदनाम कर रहे हैं।

जयपुर के 2 लाख 64 हजार 868 किसानों को हुआ 96 करोड़ क्लेम का भुगतान
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सोमवार को हवाई पट्टी झुंझुनूं में क्लेम भुगतान कार्यक्रम का केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ।  केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने बटन दबाकर फसल खराबे से प्रभावित देश के 35 लाख किसानों को 3900 करोड़ रुपए क्लेम का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया। वीसी के माध्यम से यह कार्यक्रम जयपुर कलेक्ट्रेट के सभागार में नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर उत्तर मुकेश मूण्ड की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। उन्होंने बताया कि खरीफ 2024 खराबा से प्रभावित जयपुर जिले के 1 लाख 46 हजार 944 किसानों को डीबीटी के माध्यम से 80 करोड़ क्लेम का भुगतान किया गया। वहीं रबी 2024 खराबा से प्रभावित 1 लाख 17 हजार 924 किसानों को डीबीटी प्रणाली के माध्यम से 16 करोड़ क्लेम का भुगतान किया गया। इस तरह कुल 2 लाख 64 हजार 868 किसानों को 96 करोड़ क्लेम का भुगतान हुआ है। 

किसान देश की आत्मा, गौरव व सम्मान: भजनलाल
इस मौके सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि किसान देश की आत्मा, गौरव व सम्मान है। झुंझुनूं की धरती शहीदों की धरती है जिसे वे प्रणाम करते है। देश के लिए झुंझुनूं से ही सबसे ज्यादा शहीद हुए हैं। कारगिल युद्ध में भी सबसे ज्यादा शहीद इसी जिले से हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी किसानों की प्रगति के लिए निरन्तर कार्य कर रहे हैं। जब विदेशियों ने किसानों व पशुपालकाें पर हमले की कोशिश की तो पीएम ने कहा किसान व पशुपालक के मामले में कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा से समझौते के बाद यमुना का पानी शीघ्र मिलेगा जिसकी डीपीआर बन रही है। शीघ्र उसका शिलान्यास होगा। समारोह को कृषि राज्य मंत्री भगीरथ सिंह, मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने भी सम्बोधित किया। 

Read More कोटा दक्षिण वार्ड 6 - नाले का ढकान, गंदगी और खाली मकान बने परेशानी, कचरा गाड़ी का समय नहीं निर्धारित

राज्य के किसानाेें को1200 करोड़ की राशि का भुगतान 
सभा स्थल पर सीएम शर्मा व केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बटन दबाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी सीजन 2024-25 तथा खरीफ सीजन 2024 की बीमा दावा राशि की प्रथम किस्त डीबीटी के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर किसानो के खाते में स्थानान्तरित की। राज्य में लगभग 27 लाख बीमा धारक किसानाें को लगभग 1200 करोड़ रुपए की राशि का डीबीटी के माध्यम से भुगतान प्राप्त हुआ।  

Read More भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता सुनवाई : दिया कुमारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- कांग्रेस राज में नहीं होती थी सुनवाई, समस्याएं और उनका समाधान एक निरंतर प्रक्रिया

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प