Jodhpur Blast : वैल्डिंग से निकली चिंगारी से बारूद में लगी आग, सिलेंडर फटा ; 13 लोग घायल
आठ लोग जोधपुर रैफर, घर के गैराज में चल रहा था वैल्डिंग का कार्य
वैल्डिंग कार्य के दौरान गैस सिलेंडर फटने से 13 लोग बुरी तरह घायल हो गए। इनमें से आठ को जोधपुर के एमजीएच और एमडीएएम अस्पताल रैफर किया गया है। बताया गया कि घर में गैराज का कार्य चल रहा है जहां बारूद में चिंगारी लगने से हादसा हुआ और सिलेंडर तक फट गए। बारूद की जांच की जा रही है। घर बिरमाराम जाट का बताया जा रहा है।
जोधपुर। निकटवर्ती खेड़ापा बावड़ी के हरढाणी गांव में मंगलवार देर शाम एक घर में चल रहे वैल्डिंग कार्य के दौरान गैस सिलेंडर फटने से 13 लोग बुरी तरह घायल हो गए। इनमें से आठ को जोधपुर के एमजीएच और एमडीएएम अस्पताल रैफर किया गया है। बताया गया कि घर में गैराज का कार्य चल रहा है जहां बारूद में चिंगारी लगने से हादसा हुआ और सिलेंडर तक फट गए। बारूद की जांच की जा रही है। घर बिरमाराम जाट का बताया जा रहा है।
हादसे में ये हुए घायल
हादसे में गणपत पुत्र अणदाराम, छोटूसिंह पुत्र नरपतसिंह 17 साल का गणेशमाता पुत्र बाबूराम जाट, ओमाराम पुत्र अचलाराम, रामदास पुत्र केवलदास वैष्णव, लवेराकलां के दिनेश पुत्र श्रवणराम, राकेश पुत्र दीनाराम एवं 15 वर्षीय सुनील पुत्र फूसाराम जाट घायल हुए है।

Comment List