अमेरिकी टैरिफ का जोधपुर के हैंडीक्राफ्ट बाजार पर गहरा आघात, 50 फीसदी टैरिफ से उदयपुर के उद्योग में भी निराशा

निर्यात में गिरावट की आशंका

अमेरिकी टैरिफ का जोधपुर के हैंडीक्राफ्ट बाजार पर गहरा आघात, 50 फीसदी टैरिफ से उदयपुर के उद्योग में भी निराशा

अमेरिका का यह कदम न केवल व्यापारियों और कारीगरों के लिए चिंता का विषय है बल्कि रोजगार और स्थानीय अर्थव्यवस्था पर भी गंभीर असर डाल सकता है।

जोधपुर। अमेरिका द्वारा भारत के हैंडीक्राफ्ट उत्पादों पर 50 प्रतिशत आयात शुल्क टैरिफ बुधवार से लागू करने की घोषणा ने जोधपुर के हैंडीक्राफ्ट उद्योग को गहरा आघात दिया है। अमेरिका का यह कदम न केवल व्यापारियों और कारीगरों के लिए चिंता का विषय है बल्कि रोजगार और स्थानीय अर्थव्यवस्था पर भी गंभीर असर डाल सकता है।

निर्यात में गिरावट की आशंका
अनुमान है कि यहां से कुल निर्यात का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा अमेरिका जाता है। अकेले अमेरिका में ही जोधपुर से सालाना 3 हजार करोड़ का निर्यात होता हैं। अब 50 प्रतिशत टैरिफ बढ़ने के बाद अमेरिकी बाजार में भारतीय उत्पाद महंगे हो जाएंगे, जिससे मांग में गिरावट आना तय है। ऐसे में वियतनाम, इंडोनेशिया या चीन जैसे देश इसका लाभ उठा सकते हैं।

सरकार से अपेक्षाएं
निर्यातकों ने केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। वे चाहते हैं कि सरकार अमेरिका से कूटनीतिक स्तर पर बातचीत कर इस टैरिफ को कम करवाने का प्रयास करे। अमेरिका का यह निर्णय जोधपुर के हैंडीक्राफ्ट बाजार पर गहरा असर डालेगा। यदि समय रहते सरकार और उद्योग जगत ने ठोस कदम नहीं उठाए तो यह पारंपरिक कला और कारीगरी पर संकट बन सकता है।

50 फीसदी टैरिफ से उदयपुर के उद्योग में निराशा
उदयपुर के क्वार्ट्ज और मार्बल व्यापारी भी सदमे में हैं।  उद्यमियों ने कहा कि अगर 50 प्रतिशत टैरिफ लगता है तो सरकार उद्यमियों को रियायत दे। निर्यातकों को कर में छूट, ब्याज दरों में राहत, सब्सिडी और निर्यात प्रोत्साहन जैसी योजनाओं से समर्थन दे। अन्य देशों में निर्यात की संभावनाओं का बाजार खोले अन्यथा मार्बल मंडी से अमेरिका को आयात बिल्कुल बंद हो जाएगा। अमरीका को क्वार्ट्ज सप्लाई में अकेले उदयपुर की प्रदेश स्तर पर 40 से 45 फीसदी हिस्सेदारी है। 

Read More Weather Update : उत्तरी हवाओं का असर हुआ कमज़ोर, प्रदेश में सर्दी कम

800 मार्बल व्यापारियों में निराशा
मार्बल एसोसिएशन के अधीन उदयपुर में 800 मार्बल व्यापारी हैं। उदयपुर से मार्बल के औसतन 50 कंटेनर प्रति माह जाते हैं। एक कंटेनर 28 टन का होता है। नया टैरिफ लागू होने से उदयपुर के हजारों मार्बल व्यवसायी प्रभावित होगे। उदयपुर में क्वार्ट्ज की 10 से 15 इंडस्ट्री हैं, जहां से प्रतिमाह करीब 500 कंटेनर अमरीका पहुंचते हैं। इसमें क्वार्ट्ज के ब्लॉक व कच्चा माल शामिल होता है। जिन्हें प्रोसेसिंग कर माल को विदेश भेजा जाता है।  

Read More वायदा बाजार की तेजी के असर : दोनों कीमती धातुओं में तेजी, जानें क्या है भाव

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प