कलेक्टर ने किया आईस्टार्ट नेस्ट जोधपुर का दौरा, गौरव अग्रवाल- स्टार्टअप्स की उड़ान के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध
जोधपुर के स्टार्टअप समुदाय के साथ संवाद स्थापित किया
जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने आईस्टार्ट नेस्ट जोधपुर इनक्यूबेशन सेंटर का दौरा किया।
जोधपुर। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने आईस्टार्ट नेस्ट जोधपुर इनक्यूबेशन सेंटर का दौरा कर जोधपुर के नवाचार और उद्यमशीलता वातावरण को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रशासन की प्रतिबद्धता को दोहराया। इस अवसर पर ‘अनलॉकिंग ग्रोथ’ नामक एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्टर अग्रवाल ने जोधपुर के स्टार्टअप समुदाय के साथ संवाद स्थापित किया।
नवाचार व नीतिगत सहयोग पर केंद्रित संवाद :
संवाद का उद्देश्य शासन और नवाचार के बीच सेतु निर्माण करना था, जिससे स्थानीय स्टार्टअप्स को मजबूती मिल सके। कलेक्टर अग्रवाल ने युवाओं की भूमिका, नीतिगत सहयोग, और स्थानीय स्तर पर स्टार्टअप्स को आगे बढ़ाने के लिए प्रशासन की योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि शासन नवोदित उद्यमियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने को तत्पर है।
स्टार्टअप्स को दिया मार्गदर्शन और प्रेरणा :
अग्रवाल ने उपस्थित स्टार्टअप संस्थापकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और व्यवसाय वृद्धि, सरकारी सहायता व अनुकूल स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को लेकर व्यावहारिक सुझाव दिए। उन्होंने आत्म-अनुशासन, स्पष्ट लक्ष्य निर्धारण और सही को-फाउंडर के चुनाव को स्टार्टअप सफलता की कुंजी बताया। अपनी व्यक्तिगत यात्रा से उदाहरण देते हुए उद्यमशीलता की मूलभूत बातों को सरल और प्रभावी ढंग से साझा किया।
स्थानीय स्टार्टअप्स को मिला मंच व अवसर :
यह सत्र नवप्रवर्तकों, स्टार्टअप्स और आकांक्षी उद्यमियों के लिए शासन से प्रत्यक्ष जुड़ने का अवसर बना, जहाँ उन्हें आवश्यक जानकारी, संसाधनों और संभावित सहयोगी अवसरों की जानकारी प्राप्त हुई। स्टार्टअप समुदाय ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया।
आईस्टार्ट नेस्ट जोधपुर, राजस्थान सरकार की आईस्टार्ट पहल के तहत संचालित एक प्रमुख इनक्यूबेशन सेंटर है, जो मेंटरशिप, नेटवर्किंग और आवश्यक संसाधनों की सुविधा प्रदान करता है। यह केंद्र क्षेत्रीय प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें सफल स्टार्टअप्स में परिवर्तित करने हेतु निरंतर कार्य कर रहा है।
अवसर पर सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की उपनिदेशक एवं इनक्यूबेशन सेंटर प्रभारी मनीषा चौहान, मेंटर रौनक सिंघवी और गुलाब पोटलिया भी उपस्थित रहे।

Comment List