जीतो की अंतरराष्ट्रीय अहिंसा रन में दौड़ा जोधपुर और बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
22 देशों में हुआ आयोजन
3 किलोमीटर, 5 किलोमीटर व 10 किलोमीटर दूरी के लिए अलग अलग प्रतिभागियों की रन प्रात: 6 बजे प्रारम्भ होकर प्रात: 7.30 बजे पुन: इसी स्थल पर समाप्त हुई।
जोधपुर। जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गनाइजेशन जीतो द्वारा विश्व शांति हेतु अंतरराष्ट्रीय स्तर की अहिंसा रन में भारत सहित 22 देशों में रविवार को प्रात: 6 बजे एक साथ अहिंसा रन में लाखों लोगों ने दौड़कर गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बनाया। जीतो लेडीज विंग की चेयरपर्सन सरिता लोढा व सचिव जिग्ना मेहता ने बताया कि जन्मकल्याणक के एक दिन पूर्व आयोजित इस अहिंसा रन का मुख्य उद्देश्य प्रभु महावीर के प्रमुख अहिंसा व जिओ और जीने दो सिद्धांत को देश दुनियां में फैलाकर परस्पर वैमनस्य, उपद्रव, आतंक व आक्रमण के स्थान पर क्षमा, करुणा, एकता, अहिंसा, प्रेम, सम्मान, शांति व भाईचारे की मिसाल कायम कर बेहतर व समृद्ध भारत के राष्ट्र निर्माण के साथ विश्व शांति को कायम करने का एक प्रयास था।
जीतो जोधपुर के चैयरमेन नितिन जैन व वाईस चैयरमेन मनीष मेहता ने बताया कि जोधपुर में अहिंसा रन एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज से रविवार को 3 किलोमीटर, 5 किलोमीटर व 10 किलोमीटर दूरी के लिए अलग अलग प्रतिभागियों की रन प्रात: 6 बजे प्रारम्भ होकर प्रात: 7.30 बजे पुन: इसी स्थल पर समाप्त हुई। इस रन में जोधपुर के सैंकड़ों लोगों के साथए जीतो जोधपुरए जीतो लेडीज विंग व जीतो यूथ विंग के सदस्यों के अतिरिक्त बड़ी तादाद में बीएसएफ के जवानों ने बड़ी उत्साह से भाग लिया। अहिंसा रन में महापौर उत्तर कुंती देवड़ा, महापौर दक्षिण वनिता सेठ, डीसीपी ईस्ट अमृता दुहन, जिला अध्यक्ष भाजपा देवेन्द्र सालेचा, जीएसटी कमिश्नर विनोद मेहता, बीएसएफ कमांडेंट वाई इस राठौड़ व अतुल भंसाली अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।

Comment List