प्रदेश की दूसरी वंदे भारत ट्रेन जोधपुर से शुरू
प्रदेश की दूसरी वंदे भारत टे्रन जोधपुर से शुरू: 9 से चलेगी नियमि
प्रदेश की दूसरी वंदे भारत टे्रन शुक्रवार अपरान्ह में जोधपुर रेलवे स्टेशन से शुरू हो गई। शुरूआत में ही टे्रन खचखच भर गई। कई भाजपा नेताओं और उनके परिवार ने इस टे्रन में यात्रा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इसको हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जोधपुर। प्रदेश की दूसरी वंदे भारत टे्रन शुक्रवार अपरान्ह में जोधपुर रेलवे स्टेशन से शुरू हो गई। शुरूआत में ही टे्रन खचखच भर गई। कई भाजपा नेताओं और उनके परिवार ने इस टे्रन में यात्रा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इसको हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जोधपुर रेलवे स्टेशन पर कें द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत के साथ भाजपा के कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
राजस्थान से दूसरी वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत शुक्रवार से शुरू हो गई। पीएम नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को शाम 4.46 बजे जोधपुर जंक्शन से साबरमती के लिए रवाना किया। इस टे्रन में आठ कोच बनाए गए है। केंद्रीय मंत्री ने इसे दिल्ली तक चलाने की बात भी कही है।
इस अवसर पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा- वंदे भारत ट्रेन ने देश के मध्यम वर्ग को सुविधाओं के लिए नई उड़ान दी है। एक समय था नेता लोग चिट्ठी लिखा करते थे हमारे यहां ट्रेन का हॉल्ट करवा दीजिए। आज चिट्ठी लिखते हैं हमारे क्षेत्र से भी वंदे भारत चलाइए। वंदे भारत का क्रेज है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- जोधपुर रूट पर सभी लाइन इलेक्ट्रिक हो रही है। दिसंबर 2023 तक जोधपुर में डीजल इंजन बंद हो जाएंगे। इलेक्ट्रिक इंजन ही चलेंगे। ट्रेन के रवाना होने से पहले क्रू मेंबर का स्वागत किया गया। भगत की कोठी से ट्रेन को करीब 109 की स्पीड से दौड़ाया गया। शुक्र वार को प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर खड़ी वंदे भारत को देखने के लिए स्टेशन पर लोगों की भीड़ लगी रही। बच्चों से लेकर बुजुर्ग ट्रेन के साथ सेल्फी नजर आए। एक नंबर प्लेटफॉर्म पर ही कार्यक्रम के लिए स्टेज बनाया गया था। वहीं 3 बड़ी लाइव स्क्रीन लगाई थी। ट्रेन के लाइव रनिंग के लिए 5 कैमरे लगाए गए थे।
9 जुलाई से नियमित दौडग़ी टे्रक पर
9 जुलाई से ट्रेन नियमिति तौर पर चलेगी। मंगलवार को छोडक़र सप्ताह के 6 दिन वंदे भारत जोधपुर मुख्य स्टेशन से रवाना होकर गुजरात के साबरमती पहुंचेगी।

Comment List