पोकरण: कैंट एरिया में पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार
2014 में परिवार के साथ टर्म वीजा पर भारत आया, करता था लेबर का काम
सूत्रों के अनुसार मनू भील कैंट के अतिसंवेदनशील क्षेत्र में काम करता था। पकड़े जाने पर जब आर्मी अफसरों ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक फोन मिला। जिसमें सोशल मीडिया के माध्यम से उसके पाकिस्तान के कई लोगों से संपर्क में होने का खुलासा हुआ।
नवज्योति/ जोधपुर। सरहदी जिले जैसलमेर के उपखंड पोकरण में आर्मी इंटेलिजेंस ने सरहदी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को आर्मी केंट से एक संदिग्ध पाक जासूस को पकड़ा है। संदिग्ध 2014 में अपने परिवार के साथ टर्म वीजा पर भारत आया था और अभी आर्मी कैंट एरिया में लेबर का काम कर रहा था। जानकारी के अनुसार युवक जनवरी 2024 से आर्मी रेंज में लेबर का काम करता था। युवक जांच के दौरान फोन पर बात करते पकड़ा गया और उसके फोन में पाक नंबर से बात करने और सोशल मीडिया पर पाक लोगों से ऑडियो-वीडियो कॉल कर बात करने के भी सबूत मिले हैं। संदिग्ध युवक का नाम मनुजी भील 24 है। जो पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के भावलपुर का रहने वाला है।
पाकिस्तान के कई नंबरों पर संपर्क
सूत्रों के अनुसार मनू भील कैंट के अतिसंवेदनशील क्षेत्र में काम करता था। पकड़े जाने पर जब आर्मी अफसरों ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक फोन मिला। जिसमें सोशल मीडिया के माध्यम से उसके पाकिस्तान के कई लोगों से संपर्क में होने का खुलासा हुआ। उसके फोन में आर्मी को पाकिस्तानी के कई नंबरों पर मैसेज, वॉट्सएप चैट्स, वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल से कनेक्टेड होने की भी जानकारी मिली है।
कुछ समय पहले ही की थी पाक बात
पकड़े जाने से कुछ देर पहले भी उसने कुछ पाकिस्तानी नंबर्स पर बातचीत की थी। आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने इस संदिग्ध को जैसलमेर पुलिस के कोतवाली थाना को सुपुर्द कर दिया है। एसपी विकास सांगवान ने बताया कि आरोपी लॉन्ग टर्म वीजा पर यहां रह रहा था। इसके पाकिस्तान में सम्पर्क जैसी बात सामने आई है।

Comment List