पत्नी को ससुराल नहीं भेजने से खफा दामाद ने सास को गोली मारी : रात को पहुंचा ससुराल, कहासुनी के बाद वारदात को दिया अंजाम
दोनों परिवारों में कई दिनों से विवाद चल रहा था
पड़ताल में सामने आया कि मेलावास निवासी रामदीन जलवानिया और उसकी बहन का रिश्ता खंगाला ढाणियां क्षेत्र के परिवार में आमने सामने हुआ था।
जोधपुर। जिले के निकटवर्ती बोरूंदा स्थित रावनियाना गांव में रविवार रात ससुराल पक्ष के लोगों से विवाद के चलते एक युवक ने फायारिंग कर दी। घटना में एक महिला गोली लगने से जख्मी हो गई। उसे देर रात बोरूंदा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जोधपुर रैफर कर दिया गया। बताया जाता है युवक और उसकी बहन की शादी एक ही घर में आमने सामने हो रखी है। पुलिस ने बताया रविवार देर रात रावनियाना गांव के खंगाला ढाणियां क्षेत्र में फायरिंग की सूचना मिली।
पड़ताल में सामने आया कि मेलावास निवासी रामदीन जलवानिया और उसकी बहन का रिश्ता खंगाला ढाणियां क्षेत्र के परिवार में आमने सामने हुआ था। रामदीन की बहन उस परिवार की बहू और उस परिवार की बेटी का रिश्ता रामदीन के साथ तय हुआ था। पुलिस ने बताया कि रामदीन के परिवार वालों ने तो अपनी बेटी को ससुराल भेज दिया था, लेकिन बदले में तय हुए रिश्ते को मानने से इनकार करते वो परिवार अपनी लडकी को रामदीन के घर नहीं भेज रहे थे। इसी बात को लेकर दोनों परिवारों में कई दिनों से विवाद चल रहा था।
रात को पहुंचा ससुराल
पुलिस ने बताया कि रात को रामदीन ससुराल पहुंचा और वहां कहासुनी के बीच उसने फायरिंग कर दी। इसमें उसकी सास लीलादेवी को गोली लगने पर वह घायल हो गई। उसे पहले बोरूंदा चिकित्सालय ले जाया गया। जहां देर रात जोधपुर रैफर कर दिया गया। आरोपी फरार है, तलाश जारी है।

Comment List