ठेका, एजेंसी के माध्यम से कार्यरत हजारों कर्मचारियों को मिली राहत : हाईकोर्ट का आदेश, प्लेसमेंट एजेंसी से नियुक्त संविदा कर्मियों को भी मिलेगा नियम 2022 का लाभ

संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लघंन

ठेका, एजेंसी के माध्यम से कार्यरत हजारों कर्मचारियों को मिली राहत : हाईकोर्ट का आदेश, प्लेसमेंट एजेंसी से नियुक्त संविदा कर्मियों को भी मिलेगा नियम 2022 का लाभ

उनका कहना था कि चूंकि वे वित्त विभाग की सहमति से बने पदों पर नियुक्त हुए हैं और समान कार्य कर रहे है, उन्हें भी नियम 2022 का लाभ मिलना चाहिए। राज्य सरकार का पक्ष था कि चूंकि उनकी नियुक्ति विज्ञापन जारी कर प्रत्यक्ष चयन से नहीं हुई बल्कि एजेंसी से हुई है। 

जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस मुन्नुरी लक्ष्मण एवं जस्टिस बिपिन गुप्ता की खंडपीठ ने एक महत्वपूर्ण आदेश पारित करते हुए प्रदेशभर में विभिन्न सरकारी योजनाओं और विभागों में प्लेसमेंट एजेंसियों, संविदा के माध्यम से कार्यरत हजारों कर्मचारियों के लिए राहत दी है। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि प्लेसमेंट एजेंसी से नियुक्त संविदा कर्मियों को भी नियम 2022 का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही सरकार को सभी पात्र कर्मचारियों को नियम 2022 के तहत अधिकार देने के निर्देश दिया है। याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता जितेन्द्र सिंह भलेरिया, डॉ. निखिल डुंगावत, पवन सिंह,दीपक जांगिड़,गजेन्द्रसिंह व दीपक पारीक ने पैरवी करते हुए कहा कि नियुक्ति की प्रक्रिया और काम का स्वरूप समान है, तो लाभ से वंचित करना असंवैधानिक है। राज्य सरकार की ओर से विभिन्न विभागों के अतिरिक्त महाधिवक्ताओं ने यह तर्क रखा कि बिना विज्ञापन एजेंसी से की गई नियुक्ति को नियम 2022 के अंतर्गत नहीं लाया जा सकता।

हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद राजस्थान सिविल पदों पर संविदा भर्ती नियम,2022 की व्याख्या करते हुए कहा कि यदि कोई कर्मचारी प्रशासनिक विभाग द्वारा वित्त विभाग की सहमति से निर्मित पद पर नियुक्त है और नियुक्ति सार्वजनिक विज्ञापन के माध्यम से हुई है, तो यह मायने नहीं रखता कि नियुक्ति सीधे सरकार द्वारा हुई या फिर किसी प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए। ऐसे सभी कर्मचारियों को नियम 2022 का लाभ मिलेगा। याचिकाकर्ता डाटा एंट्री ऑपरेटर / कम्प्यूटर ऑपरेटर के रूप में मनरेगा जैसी योजनाओं में प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से कार्यरत थे। उनका कहना था कि चूंकि वे वित्त विभाग की सहमति से बने पदों पर नियुक्त हुए हैं और समान कार्य कर रहे है, उन्हें भी नियम 2022 का लाभ मिलना चाहिए। राज्य सरकार का पक्ष था कि चूंकि उनकी नियुक्ति विज्ञापन जारी कर प्रत्यक्ष चयन से नहीं हुई बल्कि एजेंसी से हुई है। 

अत: वे नियम 2022 के दायरे में नहीं आते है। नियम 3 की व्याख्या इसमें कहीं भी यह नहीं लिखा है कि प्लेसमेंट एजेंसी से आए कर्मचारियों को बाहर रखा जाएगा। 1- यदि नियुक्ति सार्वजनिक विज्ञापन से हुई है और पद वित्त विभाग की सहमति से बनाए गए हैं, तो कर्मचारियों को बाहर करना भेदभावपूर्ण है और संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लघंन है।  

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प