खातीपुरा फेज द्वितीय चरण कार्य से ट्रेनें प्रभावित : बदले हुए नये रूट से चलेंगी रानी खेत शालीमार और मरुधर एक्सप्रेस
नारनौल व अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी
वह अपने निर्धारित मार्ग भरतपुर.बांदीकुई-जयपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भरतपुर.सवाई माधोपुर,जयपुर होकर संचालित होगी व रास्ते के बयाना, गंगापुर सिटी,सवाई माधोपुर व दुगार्पुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे पर जयपुर मंडल के खातीपुरा स्टेशन यार्ड में तकनीकी कार्य के चलते जोधपुर मंडल पर चलने वाली तीन ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा जिससे ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी। जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार जयपुर के खातीपुरा फेज द्वितीय चरण कार्य पिट लाइन के तहत तकनीकी कार्य के कारण इन ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा.इसके तहत ट्रेन नंबर 15014 काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस जो 13 सितंबर को काठगोदाम से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी, अलवर, जयपुर.फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी, रींगस. फुलेरा होकर संचालित होगी और रास्ते में नारनौल, नीमकाथाना व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
वहीं ट्रेन नंबर 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस जो 14 सितंबर को बाड़मेर से रवाना होगी, वह अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा.जयपुर.अलवर.जयपुर .रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा.रींगस.रेवाड़ी होकर संचालित होगी व रास्ते के रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल व अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन नंबर 14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस जो 13 सितंबर को वाराणसी सिटी से रवाना होगी। वह अपने निर्धारित मार्ग भरतपुर.बांदीकुई-जयपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भरतपुर.सवाई माधोपुर,जयपुर होकर संचालित होगी व रास्ते के बयाना, गंगापुर सिटी,सवाई माधोपुर व दुगार्पुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Comment List