नए अस्पताल के रेडियो डायग्नोसिस विभाग में महीनों से टपक रही छत

पहले एक, फिर दो, अब चार जगहों से लीकेज हो रही है छत, फर्श पर फैल रहा पानी और गंदगी

नए अस्पताल के रेडियो डायग्नोसिस विभाग में महीनों से टपक रही छत

विभाग के आस पास वाले लोगों को इधर उधर बैठने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

कोटा। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रेडियोडायग्नोसिस विभाग के पास कई महीनों से छत से पानी टपक रहा है। जो यहां आने वाले मरीजों और तीमारदारों के लिए मुसीबत बना हुआ है। पानी टपकने से पूरा फर्श फिसलना भरा हो जाता है लगातार पानी टपकने के कारण लोग यहां बैठ तक नहीं पा रहे हैं। लोगों का कहना है कि पहले विभाग की केवल एक्स रे मशीन के सामने ही छत से पानी टपकता था। अब अन्य स्थानों पर भी छत टपकने लगी है। ऐसे में विभाग के आस पास वाले लोगों को इधर उधर बैठने पर मजबूर होना पड़ रहा है। 

पहले दो, अब चार जगह लीकेज
अस्पताल में पहले रेडियोडायग्नोसिस विभाग के पास ही छत में लीकेज था। वहीं अब श्वास रोग आईसीयू, ट्रोमा वार्ड, एमआरआई, अपातकालीन के पास भी छत से पानी टपक रहा है। इतने स्थानों पर पानी का लीकेज होने से मरीजों को तो परेशानी होती ही है साथ में तीमारदारों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पानी गिरने के कारण फर्श गिला होने से लोगों के फिसलकर गिरने की आशंका बनी रहती है। साथ ही पानी के कारण गंदगी हो जाती है, जो बदबू मारती है। वहीं अस्पताल में इससे पहले भी छतों से पानी के लीकेज होने की स्थिति बन चुकी है। तब भी लोगों को परेशानी उठानी पड़ी थी।

लोगों का कहना है
रेडियोडायग्नोसिस विभाग के बाहर कई महीनों से छत टपक रही है। जिसका अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। लेकिन इसके साथ ही दूसरे हिस्सों में भी छतों से पानी टपकने की स्थिति हो रही है। गीला होने के कारण ठीक से बैठ भी नहीं पा रहे हैं। 
- महावीर गुर्जर, नयागांव

कल मैं बहन को दिखाकर एक्स रे कराने आया था, लेकिन एक्से रे के बाहर आधी छत से पानी टपक रहा था। ऐसे में बैठना तो दूर वहां खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा था। क्योंकि चारों ओर पानी के कारण गंदगी फैली हुई थी।
- दिनेश जाखड़, धाकड़खेड़ी

Read More केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल आबूरोड दौरे पर, ब्रह्माकुमारीज में सेना के जवानों के लिए सेल्फ एम्पांवरमेंट कैंपेन की करेंगे लॉन्चिंग

छत से पानी टपकने की समस्या से अस्पताल प्रशासन को भी अवगत कराया हुआ है। लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका है। लोग ऐसे ही गीले में बैठने को मजबूर हैं, खाली कचरे की बाल्टी और प्लेट लगाकर पानी को रोका जा रहा है।
- सोनू मीणा (बदला हुआ नाम), नर्सिंग कर्मचारी

Read More जल जीवन मिशन : राजस्थान में 60 लाख परिवारों को अब भी पानी का इंतजार, मार्च 2024 तक 100% कनेक्शन का था लक्ष्य  

इनका कहना है
छतों से पानी के टपकने की समस्या की जानकारी है, जिसकी मरम्मत के लिए पीडब्लूडी को पत्र लिखा हुआ है। मरम्मत नहीं होने तक अभी वैकल्पिक व्यवस्था की हुई। जल्दी लीकेज को दूर किया जाएगा।
- आर पी मीणा, अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज अस्पताल, कोटा

Read More पर्यटन विकास के लिए राजस्थान सरकार जो प्रस्ताव भेजेगी, उस पर होगा काम : शेखावत

Post Comment

Comment List

Latest News

आईपीएल 2025 : मुंबई की लगातार तीसरी जीत, रोहित-सूर्या के नाबाद अर्द्धशतकों से चेन्नई को 9 विकेट से हराया  आईपीएल 2025 : मुंबई की लगातार तीसरी जीत, रोहित-सूर्या के नाबाद अर्द्धशतकों से चेन्नई को 9 विकेट से हराया 
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के 38 वें मैच में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट...
माधोसागर बांध का पैंदा सूखा : तड़फ कर दम तोड़ रही हैं मछलियां, दुर्गंध से आसपास का वातावरण दूषित
महिला वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगी पाक टीम, पीसीबी चीफ बोले- हाइब्रिड मॉडल के तहत बीसीसीआई और आईसीसी न्यूट्रल वेन्यू की घोषणा करे 
मटका गरीबों का धन्वन्तरि : बाजारों में विभिन्न तरह के मटकें-सुराही लोगों को कर रहे आकर्षित
आज का भविष्यफल     
रेल यातायात प्रभावित : यार्ड आधुनिकीकरण कार्य के कारण मार्ग परिवर्तित
आईपीएल पर सट्टा : पांच गिरफ्तार, उपकरणों समेत विदेशी और भारतीय करेंसी बरामद