पक्की सड़क के लिए तरस रहे ग्रामीण, आखिर कब होगी मांग पूरी
चुनाव नजदीक, क्या फिर से केवल मिलेगा घोषणाओं का भरोसा
ग्रामीणो ने मांग की है कि पक्की सड़क का निर्माण शीघ्र हो ताकि राहगीरों को राहत मिले सके।
सांगोद। शहरों में सौंदरीयकरण के नाम पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाया जा रहा है, वही गांवों में हालत इसके विपरित है, यहा ग्रामवासी, अन्नदाता किसान एक पक्की सड़क के लिए तरस रहे है। मुद्दे उठे, अवगत कराया लेकिन नतीजा शून्य, आखिर कब होगी सुनवाई, चुनाव के समय नेताओं ने बड़े बड़े वादे किए थे, वापस चुनाव आ गए है, वापस वोट के लिए जनप्रतिनिधि आएंगे, क्या फिर ग्रामीणों को केवल विश्वास के भरोसे ही रहना पड़ेगा, इस सड़क से प्रतिदिन वाहनों, ग्रामीणों का आवागमन होता है, ग्रामीण क्षेत्र की आबादी लगभग 180 के करीब है। यह अमृतकुआं पंचायत के भनग्याखेड़ी गांव की सम्पर्क सड़क है जो कच्ची है और 3 किलोमीटर लंबी है, सड़क पीडब्ल्यूडी में आती है लेकिन इस 3 किलोमीटर की सड़क के लिए ग्रामीणों को इतना लंबा इंतजार करना पड़ेगा, यह किसी ने सोचा नही था। शहरों में 2 किलोमीटर की सड़क 3 घंटे में तैयार हो जाती है लेकिन गांव में 3 किलोमीटर की सड़क के लिए 74 साल में भी नही बनी, किसी ने सोचा नहीं था। ग्रामीण दिनेश मीणा, मुकुट मीणा, बिरधीलाल मीणा, प्रहलाद मीणा, रामहेत समेत सभी ने मांग की है कि पक्की सड़क का निर्माण शीघ्र हो ताकि राहगीरों को राहत मिले सके।
कई वर्षों से ग्रामीणों की मांग है लेकिन अभी तक भी सड़क नहीं बन पाई है, सड़क का निर्माण होगा तो ग्रामीणों को राहत मिलेगी। कई राहगीरों का आवागमन होता है, कई विद्यालय है, जन सुविधाओं को ध्यान रखते हुए सड़क का निर्माण होना चाहिए।
- महावीर सिंह खरकनाखेड़ी, समाजसेवी
इस सड़क के लिए कई बार लिख कर दे चुके हैं, शिविर में भी दिया है, एक बार सड़क नाप भी हुआ है लेकिन अभी तक सड़क नहीं बनी है।
- दिनेश मीणा, ग्रामीण
चुनाव के समय जनप्रतिनिधियों ने बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन एक पक्की सड़क के लिए पड़ रहा है हम ही जानते हैं बरसात में कितनी समस्या होती है। मतदान हमारा हक है, हम मतदान भी करते हैं उसके बाद भी निराशा हाथ लगती है।
- मुकुट मीणा, ग्रामीण
अमृतकुआं पंचायत में खजूरी ओदपुर से खाताखेड़ी और भनग्याखेड़ी गांव की सम्पर्क सड़क दोनों पीडब्ल्यूडी के माध्यम में आती है। सरकार को इसकी स्वीकृति देनी चाहिए वरना विधानसभा चुनाव में इसका असर जरूर पड़ेगा।
- कुलदीप नागर, ग्रामीण जनप्रतिनिधि
सड़क के लिए अभी तक राज्य सरकार की तरफ से कोई स्वीकृति नहीं आया है जब तक राज्य सरकार की तरफ से कोई स्वीकृति नहीं आएगी सड़क का निर्माण संभव नहीं है, अगर राज्य सरकार द्वारा अनुमोदन/राशि मिल जाए तो सड़क का निर्माण शीघ्र हो जाएगा।
- मनोज गुप्ता, सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, सांगोद।

Comment List