623.590 किलो डोडाचूरा और 14 हजार ट्रामाडोल की गोलियां जब्त : सीबीएन दल की मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई

एक संयुक्त टीम ने संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी

623.590 किलो डोडाचूरा और 14 हजार ट्रामाडोल की गोलियां जब्त : सीबीएन दल की मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई

संदिग्ध व्यक्ति की पहचान करने के बाद तलाशी ली तो उसके पास 33.320 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद किया गया।

कोटा। मादक पदार्थ विरोधी अभियान के दौरान कार्रवाई करते हुए सीबीएन दल ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर  623.590 किलो ग्राम डोडाचूरा व 14 हजार से अधिक प्रतिबंधित ट्रामाडोल की  गोलियों सहित एक वाहन जब्त कर  चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नारकोटिक्स उप-आयुक्त नरेश बुंदेल ने बताया कि कि प्रतापगढ़ जिले के भूरी घाटी गांव में एक आवासीय घर पर अवैध डोडाचूरा छिपाकर रखा गया है।   केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन),  चित्तौड़गढ़- डिवीजन के अधिकारियों की एक टीम गठित ने घर की तलाशी ली, वहां से 576.190 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद किया गया।

बरामद अवैध डोडाचूरा और एक पिकअप को जब्त कर एक व्यक्ति  को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी प्रकार से विशेष जानकारी मिलने पर कि एक व्यक्ति जलोदिया केलुखेड़ा, से नारायणी चौकी रोड, तहसील-छोटीसादड़ी जिला-प्रतापगढ़ (राजस्थान) की और अवैध डोडाचूरा की तस्करी कर रहा था, केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), प्रतापगढ़-डिवीजन और प्रतापगढ़ सेल, के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम ने संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी।

संदिग्ध व्यक्ति की पहचान करने के बाद तलाशी ली तो उसके पास 33.320 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद किया गया। अवैध डोडाचूरा को जब्त  किया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।  इसी तरह विशेष सूचना के आधार पर दो व्यक्ति अपनी कार में जयपुर के दौसा-जयपुर राजमार्ग पर स्थित गांव जटवाड़ा में ट्रामाडोल की तस्करी कर रहे थे। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो जयपुर सेल के अधिकारियों संदिग्ध वाहन पिछली सीट और डिक्की में छिपाकर रखी गई 14,088 ट्रामाडोल की प्रतिबंधित गोलियां बरामद की गईं। ट्रामाडोल गोलियां वाहन के साथ जब्त कर लिया गया गया है।  

Post Comment

Comment List

Latest News

एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
यूपी में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने...
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग
रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, रियाज और विभा ने जीते तिहरे खिताब
दिल्ली-NCR में 40 उड़ानें रद्द, 4 डायवर्ट, AQI 466 तक पहुंचा
उर्स की तैयारियां तेज : जगमगाया दरगाह परिसर पुनर्निमित सबीली गेट से आवाजाही शुरू, उर्स का झंडा 17 को चढ़ेगा
जानें राज काज में क्या है खास 
आखिर क्यों अजित पवार ने फिर बनाई आरएसएस से दूरी? सामने आई चौकाने वाली वजह