कहीं फुटपाथ पर हो रहा अतिक्रमण तो कहीं हो गए गायब
पैदल चलने वाले सड़कों पर चलने को मजबूर, अतिक्रमण हटे तो मिले राहत
शहर के प्रमुख मार्गों से लेकर गलियों तक में फुटपाथ की हालत खराब है।
कोटा। शहर में अधिकतर लोग वाहनों के जरिए ही सफर करते हैं, लेकिन शहर में अभी भी बड़ी संख्या में पैदल चलने वाले लोग मौजूद हैं जिनके लिए फुटपाथ का होना जरूरी है। लेकिन कोटा की कई सड़कों पर फुटपाथ मौजूद ही नहीं हैं और जहां मौजूद भी है वहां अतिक्रमियों ने अपना कब्जा किया हुआ है। ऐसे में पैदल चलने वालों को फुटपाथ नहीं होने के कारण सड़कों पर चलना पड़ता है जो हादसे का भी कारण बन रहा है। शहर के प्रमुख मार्गों से लेकर गलियों तक में फुटपाथ की हालत खराब है।
घोड़ा वाले बाबा चौराहे से सीएडी तक अतिक्रमण
शहर के घोड़े वाला बाबा चौराहे से सीएडी सर्किल तक पूरे फुटपाथ अतिक्रमण मौजूद है। ये अतिक्रमी फुटपाथ पर सालों से जमे हुए हैं जिनके कारण यहां से पैदल गुजरने वाले राहगीरों को तो परेशानी का सामना करना पड़ता ही है साथ ही वाहनों को भी कई बार दुर्घटना का सामना करना पड़ जाता है। हालांकि निगम यूआईटी की ओर से अतिक्रमियों पर कई बार कारवाई भी की गई लेकिन ये फिर से आ जमते हैं। ऐसे में प्रशासन की इनके खिलाफ की जानी वाली कारवाई केवल नाम मात्र की रह जाती है। गौरतलब है कि यूआईटी की ओर से इस मार्ग पर फुटपाथ का दो साल पहले नवीनीकरण किया गया था, जिसकी हालत लगातार बद से बदतर होती जा रही है।
कई जगह फुटपाथ ही मौजूद नहीं
कोटा में जहां पर फुटपाथ मौजूद है वहां अतिक्रमियों ने अपने कब्जे जमाए हुए हैं। वहीं कोटा के कुछ इलाके आज भी ऐसे हैं जहां पैदल चलने वालों की काफी तादाद है लेकिन वहां आज भी फुटपाथ मौजूद नहीं है। शहर में कोटड़ी और छावनील चौराहे से गुमानपुरा सर्किल तक फुटपाथ मौजूद नहीं है। इसी तरह घोड़ा वाले बाबा चौराहे से एयरोड्रॉम और एयरोड्रॉम सर्किल से डीसीएम सर्किल तक फुटपाथ मौजूद नहीं है। कुछ यही हाल कोचिंग क्षेत्र का है जहां भी किसी भी सड़क के किनारे फुटपाथ मौजूद नहीं है। ऐसे में पैदल चलने वालों के लिए हमेशा परेशानी बनी रहती है।
अतिक्रमण हटाए और फुटपाथ बने तो मिले राहत
शहर के जिन इलाकों में फुटपाथ पर अतिक्रमण हैं वहां से अतिक्रमण हटने के साथ जिन इलाकों में फुटपाथ मौजूद नहीं है वहीं फुटपाथ बने तो पैदल चलने वालों को राहत मिल सकती है। क्योंकि फुटपाथ नहीं होने की स्थिति में लोगों को मजबूरन सड़क पर चलना पड़ता है। जो ट्रैफिक में समस्या तो बनता ही है साथ ही हादसों को भी न्यौता दे रहा है।
इनका कहना है
फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों पर लगातार कारवाई की जा रही है। जहां भी अतिक्रमण होता है उसे हटाया जाता है। अगर कहीं फिर से अतिक्रमण हो रहा है तो उसे हटाएंगे। वहीं फुटपाथ बनाने को लेकर विचार किया जाएगा जहां जरुरत होगी वहां फुटपाथ का निर्माण किया जाएगा।
- कुशल कोठारी, सचिव, यूआईटी कोटा
लोगों का कहना है
सीएडी से घोड़ा वाले सर्किल मार्ग की फुटपाथ पर हमेशा अतिक्रमण रहता है। लोगों को चलना भी हो तो सड़क पर चलना पड़ता है कई बार वाहन से टकराने की स्थिति बन जाती है।
- अनुराग मेहता, दादाबाड़ी
कोचिंग क्षेत्र में कई इलाके ऐसे हैं जहां हजारो लोग सड़कों पर चलते हैं और यहां वाहनों की संख्या भी अधिक है ऐसे में फुटपाथ नहीं होने से लोगों को तो सड़क पर चलना पड़ता ही है। साथ ही कई बार भीड़ ज्यादा होने से जाम की स्थिति बन जाती है।
- दीपक सारास्वत, केशवपुरा
केशवपुरा से रंगबाड़ी तक पूरे रस्ते में एक भी जगह फुटपाथ मौजूद नहीं है। जिसको भी चलना हो तो उसे सड़क पर ही चलना होता है। ये इलाका कोटा के सबसे व्यस्तम इलाकों में शामिल है लेकिन यहां भी फुटपाथ मौजूद नहीं है।
- प्रद्युमन सिंह, रंगबाड़ी
गुमानपुरा मार्केट कोटा का सबसे व्यस्त बाजार है यहां रोज लाखों लोगों का आवागमन होता है। जिसमें पैदल चलने वाले भी शामिल हैं। लेकिन उनके लिए कोई अतिरिक्त व्यवस्था नहीं है।
- विजय नागर, गुमानपुरा

Comment List