सेंट्रल-जू अथॉरिटी ने राजस्थान वन विभाग से मांगा जवाब

नवज्योति की खबर पर सीजेडए ने पीसीसीएफ हॉफ, सीडब्ल्यूएलडब्ल्यू और बायोलॉजिकल पार्क डिप्टी डायरेक्टर को भेजा नोटिस

सेंट्रल-जू अथॉरिटी ने राजस्थान वन विभाग से मांगा जवाब

दैनिक नवज्योति में प्रकाशित खबर को आधार बनाते हुए सेंट्रल-जू अथॉरिटी के अध्यक्ष व सचिव को मंगलवार दोपहर को शिकायत की थी।

कोटा। अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में टाइगर हमले में केयर टेकर की मौत के मामले में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण नई दिल्ली ने राजस्थान वन विभाग को मंगलवार देर शाम नोटिस भेजा है। साथ ही तीन नवम्बर तक सम्पूर्ण घटनाक्रम की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। सेंट्रल-जू अथॉरिटी ने चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन, प्रधान मुख्य वन संरक्षक जयपुर तथा अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क के डिप्टी डायरेक्टर(डीएफओ) को नोटिस भेजा है। दरअसल, मध्यप्रदेश में भोपाल निवासी प्रसिद्ध वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट अजय दुबे ने गत शुक्रवार को घटना को लेकर दैनिक नवज्योति में प्रकाशित खबर को आधार बनाते हुए सेंट्रल-जू अथॉरिटी के अध्यक्ष व सचिव को मंगलवार दोपहर को शिकायत की थी। जिस पर सीजेडए ने तुरंत एक्शन लेते हुए राजस्थान वन विभाग को नोटिस भेज जवाब मांगा है। 

बायोलॉजिकल पार्क में जू-रूल्स 2009 का खुला उल्लंघन
वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट अजय दुबे ने सीजेडए को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि कोटा के अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में गत 26 अक्टूबर को टाइगर के पैर में हो रहे घाव पर दवा या स्प्रे करने के दौरान बाघ नाहर ने केयर टेकर पर हमला कर दिया था, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटनाक्रम में जू-रूल्स 2009 के नियम 10 (4.3) का खुला उल्लंघन हुआ है। जिसके लिए पार्क डिप्टी डायरेक्टर (डीएफओ) व  वन्यजीव चिकित्सक जिम्मेदार है।  शेडयूल-1 के सर्वोच्चय वन्यप्राणी टाइगर के इलाज के प्रोटोकॉल का खुला उल्लंघन किया गया। वहीं, बाघ के इलाज के दौरान जू-डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर व पशु चिकित्सक मौके से नदारद रहे, जिससे यह हादसा घटित हुआ। 

सीजेडए करवाएं जांच
दुबे ने सीजेडए से मांग की है कि घायल बाघ के इलाज के लिए कई दिनों बाद अवकाश से लौटे केयर टेकर रामदयाल को जिम्मेदारी सौंपने वाले अफसर की भूमिका को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जाए। वर्तमान में बायोलॉजिकल पार्क में शावकों के अलावा किसी भी शाकाहारी व मांसाहारी वन्यजीवों के पिंजरों में सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं। जबकि, जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में करीब 64 कैमरे लगे हैं। सीजेडए उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर सम्पूर्ण घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच करवाए। साथ ही राजस्थान के समस्त जू और बायोलॉजिकल पार्क के बेहतर प्रबंधन के लिए राज्य स्तरीय जू अथॉरिटी गठित की जाए। जबकि, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक सहित कई राज्यों में जू अथॉरिटी बनी हुई है। 

लापरवाह जिम्मेदारों पर हो कार्रवाई
दैनिक नवज्योति कोटा की खबर को आधार बनाते हुए सम्पूर्ण घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच करवाने के लिए मंगलवार दोपहर को ईमेल के माध्यम से केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के अध्यक्ष व सचिव को लिखित शिकायत की थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए सीजेडए ने राजस्थान वन विभाग के उच्चाधिकारी प्रधान वन संरक्षक, चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन, अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क के डिप्टी डायरेक्टर(डीएफओ) को नोटिस भेजकर 3 नवम्बर तक तत्थात्मक रिपोर्ट मांगी है। सीजेडए ने नोटिस भेजे जाने की प्रति हमें भेजकर कार्रवाई से अवगत कराया है। 
- अजय दुबे, वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट, भोपाल

Read More कोटा कलक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी ,जांच एजेंसियां आई हरकत में, पूरे परिसर में चला सर्च अभियान

डीएफओ से पीसीसीएफ तक ने नहीं दिया जवाब
मामले को लेकर नवज्योति ने अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क (वन्यजीव विभाग) के डीएफओ सुनील गुप्ता, चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन अरविंदम तोमर, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एमके गर्ग, मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के कार्यवाहक सीसीएफ बीजो जॉय  को फोन किए लेकिन उन्होंने कॉल अटैंड नहीं किए। फिर मैसेज कर इनका पक्ष जानने की कोशिश की लेकिन मैसेज का भी जवाब नहीं दिया। 

Read More पूर्व सैनिकों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ मैराथन : CM बोले— जवानों का त्याग ही हमारी सुरक्षा की ढाल

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प