परीक्षा से पहले कोर्स पूरा करवाओ, कोर्स अधूरा, क्लासें बंद

रामपुरा कॉलेज की छात्राओं ने आयुक्तालय से की मांग

परीक्षा से पहले कोर्स पूरा करवाओ, कोर्स अधूरा, क्लासें बंद

अधूरे कोर्स में से ही परीक्षा में प्रश्न आ गए तो क्या लिखेंगे। इन दिनों विद्यार्थी इन्हीं सवालों के चलते तनाव से गुजर रहे हैं।

कोटा। राजकीय कन्या महाविद्यालय रामपुरा में करीब 17 दिन से प्रथम वर्ष की कक्षाएं बंद हैं। जिससे छात्राओं को परीक्षा में परिणाम बिगड़ने का डर सता रहा है। जबकि, कक्षाएं शुरू करवाने के लिए छात्राएं प्रदर्शन कर प्राचार्य को ज्ञापन भी दे चुकी है। लेकिन, कक्षाएं शुरू नहीं हो सकी। इधर, कोटा यूनिवर्सिटी द्वारा अभी तक परीक्षा की तिथी भी घोषित नहीं की गई है। वहीं, प्रथम वर्ष के फर्स्ट सेमेस्टर का सिलेबस अधूरा होने से छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें, हाड़ौती के राजसेस कॉलेजों में एक तरफ 90 कलांश पूरे होने पर फर्स्ट ईयर के प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं कोर्स पूरा होने से पहले ही बंद करवा दी गई। जिसके पीछे कॉलेज प्राचार्यों द्वारा 90 कलांश पूरे होने पर आयुक्तालय के आदेश की पालना का हवाला दिया जा रहा है। 

कोर्स अधूरा, छात्राएं परेशान 
हाड़ौती के कई राजसेस कॉलेजों में यूजी प्रथम सेमेस्टर में 20 से 30 प्रतिशत कोर्स अधूरे हैं। वहीं, फरवरी में सेमेस्टर के एग्जाम होने हैं। ऐसे में परीक्षा से पहले ही कक्षाएं बंद करवा देने से विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम बिगड़ने का डर सताने लगा है। विद्यार्थियों का कहना है कि 5 में अभी तक 3 यूनिट ही पूरी हो सकी है। दो यूनिट अभी भी अधूरी है, ऐसी स्थिति में विद्या संबल शिक्षकों को कक्षाएं लेने से मना कर दिया। परीक्षा की तैयारी कैसे करेंगे। यदि, अधूरे कोर्स में से ही परीक्षा में प्रश्न आ गए तो क्या लिखेंगे। इन दिनों विद्यार्थी इन्हीं सवालों के चलते तनाव से गुजर रहे हैं। 

छात्राएं बोली-दो यूनिट बाकी, कैसे करें तैयारी 
रामपुरा कॉलेज की छात्र प्रतिनिधि दिव्यांशी ने बताया कि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं फरवरी में होनी है, जिसमें अभी समय है, ऐसे में अधूरे कोर्स पूरे करवाए जा सकते हैं। प्राचार्य को लिखित में शिकायत दी है। 90 कलांश पूरे होने का हवाला देकर कक्षाएं बंद करवा दी गई है, जबकि इन दिनों में कॉलेज में कई एक्टिविटियां हुई हैं, जिसकी वजह से क्लासें नहीं लगी हैं। छात्राएं आखिरी दो यूनिट अधूरी होने से परेशान हैं। ज्योग्राफी व ड्रॉइंग की फाइलें भी नहीं बनी हैं। ऐसे में कक्षाएं लगवाकर कोर्स पूरा करवाया जाए।  

अधूरी यूनिट में से प्रश्न आया तो क्या करेंगे 
प्रथम वर्ष की छात्रा रश्मि, तनिष्का, आरुषि ने कहा, हमारा आधा सिलेबस अभी बाकी है। कक्षाएं नहीं लगने से एग्जाम की तैयारी नहीं हो पा रही। यदि, अधूरी ईकाइयों से पेपर में प्रश्न आ गए तो क्या लिखेंगे। कॉलेज प्रशासन को छात्राओं के हित को देखते हुए कक्षाएं संचालित करवाई जानी चाहिए।

Read More राजस्थान बजट 2025 : वृद्धजनों को घर पर ही मिलेगी निःशुल्क दवा, समस्त जिला चिकित्सालयों में खुलेंगी डायबिटिक क्लीनिक

छात्राओं की ओर से लिखित शिकायत मिलती है तो समस्या समाधान के लिए आयुक्तालय में बात की जाएगी।
-प्रो. गीताराम शर्मा, क्षेत्रिय सहायक निदेशक आयुक्तालय कोटा

Read More भांकरोटा अग्निकांड की जांच के लिए गठित कमेटी को लेकर विधानसभा में प्रश्न, बाघमार ने कहा- भांकरोटा अग्निकांड के बाद 33 में से 33 कट बंद किए

Post Comment

Comment List

Latest News

सहकारिता मंत्री ने किया वार्षिक कार्ययोजना एवं कैलेण्डर का विमोचन, मंत्री ने कहा- अधिक से अधिक लोगों को सहकारिता के माध्यम से किया जाए लाभान्वित सहकारिता मंत्री ने किया वार्षिक कार्ययोजना एवं कैलेण्डर का विमोचन, मंत्री ने कहा- अधिक से अधिक लोगों को सहकारिता के माध्यम से किया जाए लाभान्वित
सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के दौरान राज्य में सहकारी आन्दोलन को अधिक...
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा किए जा रहे दावे कहने के लिए बेतुके हैं : कांग्रेस
एमएसपी खरीद के नाम पर किसानों को धोखा दे रही सरकार : डोटासरा
एल आई सी कर्मचारी संगठन ने किया प्रदर्शन, आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी
बाघ परियोजना सरिस्का चलाया गया साफ-सफाई अभियान,  वाहनों व यात्रियों द्वारा फैलाया जाता था कचरा
जेल प्रहरी भर्ती : आवेदन वापसी का अंतिम अवसर, 21 फरवरी से 27 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन
भारतीय नागरिकों से अमानवीय व्यवहार पर अमेरिका को आपत्ति जताए मोदी सरकार : गहलोत