भुगतान नहीं होने से एमबीएस अस्पताल में बंद हुई सीटी स्कैन सेवा

भुगतान नहीं होने से 4 दिसंबर रात 12 बजे से सेवाएं बंद

भुगतान नहीं होने से एमबीएस अस्पताल में बंद हुई सीटी स्कैन सेवा

संभाग के सबसे बड़े एमबीएस अस्पताल के मरीजों को सीटी स्कैन के कराने के लिए मरीजों को 15 किमी का फेरा लगाना पड़ेगा।

कोटा। संभाग के सबसे बडे अस्पताल में सोमवार रात से ही सीटी स्कैन सेवाएं भुगतान नहीं होने से बंद हो गई। मंगलवार को सीटी स्कैन सेंटर पर ताला लगा होने से सुबह से मरीज रिपोर्ट के लिए इधर उधर पूछताछ करते नजर आए। कई लोगों तो सेंटर के बाहर ही बैठकर इंतजार करते नजर आए। इस पूर्व भी29 अक्टूबर में सीटी स्कैन का टेंडर खत्म होने से सेवाएं बंद कर दी थी बाद में कुछ समय के लिए फिर से सेवाएं शुरू की लेकिन पुराना भुगतान नहीं होने से सोमवार को रात 12 बजे से सेवाएं बंद कर नोटिस चस्पा कर दिया। जिसमें लिखा गया मॉडन डायग्रोस्टिक सेंटर एमबीएस सीटी स्कैन का भुगतान न होने के कारण सीटी स्कैन सेवए समाप्त की जाती है। 

कई लोगों को नहीं मिली रिपोर्ट 
सीटी स्कैन की रिपोर्ट लेने के लिए आए नरेंद्र सिंह हाड़ा ने बताया कि उनके पिता दुर्गा सिंह की 17 नवंबर को सीटी स्कैन की गई। उसकी रिपोर्ट 15 दिन बाद लेने के लिए कहा गया। मंगलवार को रिपोर्ट लेने आया तो यहां सेंटर पर ताला लगा हुआ था। अधीक्षक से पूछा तो उन्होंने जवाब दिया रिपोर्ट तो सेंटर वालों के पास ही वो ही देंगे। लोगों से पूछा तो बताया कि सीटी स्कैन पीपीपी मोड पर चल रही थी उसका एक साल से भुगतान नहीं होने सोमवार को सेंटर बंद कर दिया। जिससे लोगों को रिपोर्ट लेने के लिए सारा दिन भटकना पड़ा लेकिन निराशा ही हाथ लगी। 

28 अक्टूबर को भी बंद हुई थी सीटी स्कैन 
संभाग के सबसे बड़े एमबीएस अस्पताल के मरीजों को सीटी स्कैन के कराने के लिए मरीजों को 15 किमी का फेरा लगाना पड़ेगा। अब तक लोग एमआरआई के लिए न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल जाते थे लेकिन 29 अक्टूबर से एमबीएस में पीपीपी मोड पर चल रही सीटी स्कैन मशीन का टेंडर खत्म हो गया उसको आगे नहीं बढ़ाने के कारण अस्पताल में सीटी स्कैन नहीं हो रही है। दुर्घटना में घायल व गंभीर मरीजों को सीटी स्कैन कराने के लिए या तो निजी क्लीनिक जाना पड़ रहा है या 15 किमी दूर मेडिकल कॉलेज जाना मजबूरी बन गया है। इधर पूर्व सीटी स्कैन संचालित कर रहे डॉक्टर का कहना है कि पिछले एक साल से भुगतान नहीं हुआ है। ना ही टेंडर को रिन्यू किया है। ऐसे में 29 अक्टूबर को कार्य अवधि खत्म होते ही मशीन हटा ली गई है। लेकिन बाद में नवंबर में फिर से शुरू किया लेकिन मंगलवार को फिर से बंद कर दिया गया। 

चहुंओर फैला कचरा
एमबीएस अस्पताल की न्यू ओपीडी ईएनटी विभाग के बाहर कचरे का ढेर लगा हुआ है। सफाई नहीं होने से लोगों कचरे में से गुजरना पड़ा। अस्पताल में मंगलवार को मरीजों की लंबी कतारे लगी हुई थी। 

Read More भजनलाल ने पतंग उड़ाकर कर्मशील एवं दानशील बनने का दिया संदेश

ओपीडी में लंबी लगी कतारें
मौसम खुलने के साथ ही अस्पताल में मंगलवार को बड़ी संख्या में लोग मौसमी बीमारियों का इलाज कराने आए जिससे लंबी कतारें लगी रही। 

Read More रियासतकालीन अकाल-सुकाल से जुड़ी परम्परा है आवां का दड़ा खेल, एक दर्जन गांव के लोग प्रतियोगिता में दिखाते हैं दम-खम

Post Comment

Comment List

Latest News

पशु चिकित्सक और दलाल 12 हजार की घूस लेते गिरफ्तार पशु चिकित्सक और दलाल 12 हजार की घूस लेते गिरफ्तार
डॉ दिव्यम की मूल पोस्टिंग कुंभलगढ़ के प्रथम श्रेणी चिकित्सालय में है, लेकिन उस पर रीछेड़ पशु चिकित्सा केंद्र का...
दिल्ली विधानसभा चुनाव : बंट सकता है आप का वफादार वोट बैंक, ऑटो वाले इस बार विकल्पों पर कर रहे विचार
जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में जगह-जगह बनाए फूड कोर्ट और पिंक टॉयलेट 
तारागढ़ पर हजरत मीरा साहब के उर्स का झंडा चढ़ा, दरगाह रोशनी से जगमग
जरूरतमंद की मदद ईश्वर पूजा समान है : बिरला
भूखे-प्यासे मारे गए 100 से ज्यादा मजदूर
पुलिस की छापेमार कार्रवाई में जुआ खेलते 10 गिरफ्तार