जंगल में ट्रक चालक की पेड़ से लटकी लाश बरामद

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

 जंगल में ट्रक चालक की पेड़ से लटकी लाश बरामद

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने संदिग्ध मौत का मुकदमा दर्ज किया है और जांच में जुट गई है।

कोटा। उद्योग नगर थाना क्षेत्र में धाकड़खेड़ी के पास जंगल में एक ट्रक चालक की सड़ी गली लाश पेड़ से लटकी मिली है। ट्रक चालक की पहचान नरेन्द्र उर्फ नरहरि (42)पुत्र भागचंद धाकड़ निवासी शिवपुरी (मप्र) के रूप में हुई है। पुलिस ने शनिवार को  पोस्टमार्टम करवारकर शव परिजनों को सौंप दिया। उधर, परिजनों ने चालक की मौत के मामले में ट्रक चालकों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच करने की मांग की है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने संदिग्ध मौत का मुकदमा दर्ज किया है और जांच में जुट गई है। 
 
एएसआई नवल किशोर ने बताया कि दस अप्रैल को शिवपुरी निवासी ट्रक मालिक सुनील धाकड़ ने पुलिस थाने पर ट्रक चालक के मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसमें बताया  कि चालक नरेन्द्र शिवपुरी से ट्रक में  माल लोड कर छह  अप्रैल को बारां के लिए निकला था। उसने छह  अप्रैल को ही बारां में माल उतार दिया और कोटा की तरफ आया था, जहां 7 अप्रैल को उसे कोटा की एक फैक्ट्री से माल भरना था। लेकिन धाकड़खेड़ी के पास से ट्रक चालक गायब हो गया। कहीं पता नहीं चलने पर  जीपीएस के माध्यम से ट्रेक किया तो ट्रक टोल नाके के पास खड़ा मिला था। इसके बाद पुलिस तलाश में जुटी थी। शुक्रवार को सूचना मिली  कि धाकड़खेड़ी के पास जंगल में पेड़ से एक युवक का शव लटक रहा है।  सूचना मिलते ही थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह, पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को बुलाया  फंदे से शव को उतारा और एमबीएस अस्पताल भेजा। चालक  के पास से एक कीपेड का मोबाइल मिला तथा नौ सौ रुपए व अन्य कागज मिले हैं। जबकि ट्रक मालिक का कहना है कि वह बारां माल उतारने के बाद वहां से साढ़े 28 हजार रुपए लेकर आया था। शव पूरी तरह से सड़ गया था  कीड़े  पड़ गए थे। पास ही एक  ट्रक की रस्सी मिली है। मामले में परिजनों ने ट्रक चालकों द्वारा हत्या करने की आशंका जताई है। इस पर संदिग्ध मौत का मुकदमा दर्ज किया है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस ने व्यास को अर्पित की पुष्पांजलि, कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद कांग्रेस ने व्यास को अर्पित की पुष्पांजलि, कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद
पूर्व मुख्यमंत्री जयनारायण व्यास की जयंती पर पीसीसी मुख्यालय पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
आधी रात को चुनाव आयुक्त की नियुक्ति मोदी की असभ्यता : मुख्य न्यायाधीश को समिति से हटाकर चुनावों की निष्पक्षता पर बढ़ाई चिंता, राहुल ने और क्या कहा..?
परीक्षा से पहले कोर्स पूरा करवाओ, कोर्स अधूरा, क्लासें बंद
इजरायल में यूएनआरडब्ल्यूए पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून होगा लागू, नेतन्याहू ने दिए निर्देश 
देश के 152 ‘नक्शा’ प्रोजेक्ट का शुभारंभ : झाबर सिंह खर्रा ने की कार्यक्रम की शुरूआत, राजस्थान के 10 शहरों का चयन
ऑपरेशन कवच  के तहत पहले सप्ताह में आरटीओ की बड़ी कार्रवाई : एक हजार से अधिक वाहनों के काटे चालान,  1.06 करोड़ रहा राजस्व
मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को किया चौपट : रुपया छू रहा आसमान, खड़गे ने कहा - दृष्टिहीन है सरकार