मानसून से पूर्व नाले की नहीं हुई सफाई, आम रास्तों पर पानी भरने से राहगीरों को परेशानियों का करना पड़ रहा सामना

बारिश के मौसम में मकानों में पानी भरने का मंडरा रहा खतरा

मानसून से पूर्व नाले की नहीं हुई सफाई, आम रास्तों पर पानी भरने से राहगीरों को परेशानियों का करना पड़ रहा सामना

मानसून से पूर्व नगर के भीतर स्थित नालों की सफाई नहीं होने के कारण तेज बारिश होने पर निचली बस्ती के घरों में पानी भरने का अंदेशा है।

सुल्तानपुर। मानसून से पूर्व नगर के भीतर स्थित नालों की सफाई नहीं होने के कारण तेज बारिश होने पर निचली बस्ती के घरों में पानी भरने का अंदेशा है। नगर सहित क्षेत्र में बारिश का दौर शुरू हो चुका है। बारिश के पूर्व नगर में स्थित नालों की सफाई नहीं हो सकी है। अभी भी अगर समय रहते सफाई नहीं हुई तो तेज बारिश होने के बाद नाले ओवरफ्लो हो जाएंगे और बस्तियों में पानी भरने की आशंका है। ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित अधिकारियों को समय रहते हैं नालों की सफाई करवानी चाहिए। जिससे नगर वासियों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। वार्ड पार्षद मरगूब हुसैन एवं वार्ड पार्षद इरशाद अंसारी ने बताया कि सुल्तानपुर नगर के पुलिस थाने के सामने से मटके बालाजी की ओर जा रहे नाले की सफाई नहीं होने के कारण नगर वासियों को समस्या आ सकती है। नगर पालिका प्रशासन को अवगत कराने पर पूर्व में नगर पालिका के द्वारा जेसीबी मशीन भेजी गई थी। लेकिन नाले के पूर्ण रूप से सफाई नहीं हो सकी। 100 फीट तक की सफाई हो सकी थी। जबकि पूरे नाले की सफाई जब तक नहीं होगी तब तक बस्तियों में पानी भरने का खतरा मंडराता रहेगा। नाला ओवरफ्लो होने के कारण नाले का पानी बस्ती के माध्यम में स्थित घरों तक पहुंच सकता है। साथ ही गुर्जरों की टेक के नीचे बने नाले की भी सफाई होना आवश्यक है। अन्यथा मेदपूरा मोहल्ले में भी पानी भरने की आशंका है। नगरवासी राम अवतार गुर्जर ने बताया कि गंदगी के चलते मच्छर मक्खी से बीमारियां फैलने का खतरा भी बना रहता है। उन्होंने बताया कि नालों की सफाई नहीं होने से यहां से निकलने वाले नगर वासियों को गंदगी की बदबू से परेशान होना पड़ता है।

आम रास्तों पर भरा रहता है पानी
नगर के आम रास्तों में पानी की निकासी के लिए सुचारू व्यवस्था नहीं होने के कारण जगह-जगह पानी भरा रहता है। जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आम रास्तों पर पानी भरने से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस रास्ते से नगर वासियों के साथ की खंडगांव इस्लामनगर बॉस कॉलोनी आदि के लोग भी निकलते हैं। आम रास्ते पर पानी की निकासी के लिए नालियां नहीं होने के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना बॉस कॉलोनी की कुछ गलियों में आम रास्ते पर सीसी सड़क एवं इंटरलॉकिंग नहीं होने के कारण बारिश के दिनों में  पानी भर जाता है। जिसके चलते  आम जनता को नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है। कॉलोनी वासी अब्दुल नईम पप्पू ईदु मोहम्मद ल टूर मिस्त्री सईद अंसारी ने बताया कि करीब 20 वर्षों से आम रास्ते की समस्या से परेशान हैं। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। 

मानसून से पूर्व बारिश होने के कारण नालों की समस्या उत्पन्न हुई है। इस मामले में बैठक लेकर के नगर के मुख्य बाजार एवं नगर के अंदर के नालों की सफाई कर करके आम जनता को इस समस्या से निजात दिलाई जाएगी।
- दीपक महावर, एसडीएम

Post Comment

Comment List

Latest News

नई दिल्ली स्टेशन पर गाड़ी रुकवाई तो भरना पड़ेगा जुर्माना : 8 मिनट फ्री, फिर 50 से 500 तक चार्ज नई दिल्ली स्टेशन पर गाड़ी रुकवाई तो भरना पड़ेगा जुर्माना : 8 मिनट फ्री, फिर 50 से 500 तक चार्ज
रेल यात्रियों के लिए उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के पिक-अप एवं ड्रॉप-ऑफ (उतारने या बिठाने)...
सोना और चांदी धड़ाम, इजरायल और ईरान में सीजफायर से टूटा बाजार 
जयपुर में लग्जरी लाइफ के लिए करते थे बाइक चोरी, दो शातिर गिरफ्तार
एलएसजी शासन सचिव रवि जैन ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, योजनाओं और जमीनी चुनौतियों की ली जानकारी
विशाखापत्तनम में लॉरी ने वाहनों को मारी टक्कर, तीन की मौत, 14 घायल
सवाईमाधोपुर नगर परिषद सभापति पद का कार्यकाल 60 दिवस बढ़ाया, डीएलबी निदेशक एवं विशिष्ट शासन सचिव ने जारी किया आदेश
विभाग का एक्शन, नकली खाद बेचने वाली सहकारी समितियों पर होगी कार्रवाई