संकेतक बोर्डों पर नेताओं के बैनर से वाहन चालक परेशान
अमझार नदी की पुलिया क्षतिग्रस्त होने के बाद यातायात डायवर्ट से बढ़ी परेशानी
कनवास दरा और हिंगोनिया पंचायत क्षेत्र में सरकारी इमारतों पर भी नेताओं के नाम लिखे हैं।
कनवास। स्टेट हाइवे पर लगे संकेतक बोर्डों पर नेताओं के फ्लेक्स और बैनरों ने वाहन चालकों की परेशानी बढ़ा दी है। इन बैनरों के कारण दूर-दराज से आने वाले वाहन चालकों को शहर या कस्बे का नाम और दूरी की जानकारी नहीं मिल पाती। जिससे उन्हें रास्ता खोजने में दिक्कत होती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इन अवैध बैनरों को तत्काल हटाया जाए और राजकीय संपत्ति निरूपण अधिनियम के तहत दोषियों पर मुकदमा दर्ज किया जाए। कनवास दरा और हिंगोनिया पंचायत क्षेत्र में सरकारी इमारतों की चारदीवारी पर भी नेताओं के नाम लिखे हैं। जिन्हें हटाने की आवश्यकता है।
इस हाइवे से कई अधिकारी भी गुजरते हैं
वाहन चालक संदीप शर्मा ने बताया कि एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस और अन्य अधिकारी भी इस मार्ग से गुजरते हैं। लेकिन कार्रवाई नहीं करते। जय प्रताप सिंह, कपिल रेनवाल और रामावतार राठौर ने बताया कि कोटा-झालावाड़ के बीच अमझार नदी की पुलिया क्षतिग्रस्त होने से एनएच-52 का ट्रैफिक स्टेट हाइवे से होकर गुजर रहा है। मार्ग सही होने के बावजूद नेताओं के बैनर वाहन चालकों को भ्रमित कर रहे हैं।
पीपीपी मोड वालों से कहकर बैनर पोस्टर हटवाएंगे। राहगीरों, वाहन चालकों को जल्द ही राहत प्रदान करेंगे।
- रामावतार मीणा, एसडीएम, कनवास

Comment List