नगर निगम कार्रवाई को ठेंगा दिखा रहे अतिक्रमी

अस्पतालों के मैन गेट से नहीं हट रहे ठेले व थड़ी

नगर निगम कार्रवाई को ठेंगा दिखा रहे अतिक्रमी

नगर निगम कोटा उत्तर का अतिक्रमण दस्ता यहां से कई बार अतिक्रमण हटा चुका है।

कोटा । संभाग के दो सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमबीएस व जेके लोन के मुख्य द्वार पर बैठे अतिक्रमी नगर निगम की कार्रवाई को ठेंगा दिखा रहे है। नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा गत दिनों कई बार कार्रवाई करते हुए एमबीएस अस्पताल व जे.के. लोन अस्पताल के मेन गेट के पास से अतिक्रमी दुकानदारों को हटाया जा चुका है। दोनों अस्पतालों के मुख्य द्वार पर चाय का ठेला लगाने वालों से लेकर अन्य सामान बेचने वाले और फुटकर दुकानदारों ने सामान रखे हुए हैं। वे  पूरे दिन यहां बैठकर अपना रोजगार कर रहे है। हालत यह है कि मेन गेट के बिल्कुल नजदीक ठेले लगने व अन्य वाहन खड़े होने से वहां से इमरजेंसी में मरीजों को लेकर आने वाली एम्बूलेंस को मुड़ने व निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा काफी समय से हो रहा है। जिसे देखते हुए पहले केडीए का और अब नगर निगम कोटा उत्तर का अतिक्रमण दस्ता यहां से कई बार अतिक्रमण हटा चुका है।  नगर निगम कोटा उत्तर के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी पुलिस उप  अधीक्षक तरूण कांत सोमानीका कहना है कि इस क्षेत्र को नो वेंडिंग जोन घोषित किया गया  है। इन दोनों जगह पर किसी भी ठेले वाले को या अन्य सामान बेचने वालों को नहीं रहने  दिया जाएगा। निगम की बार-बार कार्रवाई के बाद भी शुक्रवार को दोनों अस्पतालों के  मेन गेट पर फुटकर सामान बेचने वालों का जमघट लगा हुआ था। 

जेके लोन से भी नहीं हटे अतिक्रमी
इतना ही नहीं जे.के. लोन अस्पताल रोड पर मेन गेट के सामने की तरफ कई लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है। अपनी दुकानों का सामान सड़क पर काफी आगे तक फेला कर रखा हुआ है। फिर चाहे वह कबाड़े का काम करने वाला हो या अन्य दुकानदार। जिससे यह सड़क काफी चौड़ी होने के बाद भी संकरी हो रही है। यहां से कई बार तो दिन के समय वाहनों को निकलने कीजगह तक नहीं मिल पाती। जिससे आए दिन एक्सीडेंट का खतरा बना हुआ है। नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते द्वारा दुकानदारों को कई बार सामान जब्त करने की चेतावनी के साथ ही जुर्माना तक वसूल किया जा  चुका है। उसके बाद भी हालात जस के तस बने हुए हैं।   कार्रवाई कर निगम बार बार मशीनरी व मेन पावर का दुरुपयोग कर रहा है और अतिक्रमियों पर उसका कोईअसर ही नहीं हो रहा है। 

कार्रवाई लगातार जारी रहेगी
जेके लोन व एमबीएस अस्पताल इमरजेंसीसेवाएं है। यहां के मुख्य द्वार साफ रहने चाहिए। जिससे यहांसे एम्बूलेंस आसानीसे निकल सके। यहांदोनोंजगह अतिक्रमण होने पर पूर्व में कई बार अतिक्रमण हटाए गए हैं। उसके बाद भी कई दुकानदार नहीं मान रहे है।ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। दुकानदारों का सामान जब्त करने व उनसे जुर्माना भी वसूल करने समेत सख्ती की जाएगी। 
- तरूण कांत सोमानी, पुलिसउप अधीक्षक नगर निगम कोटा उत्तर 

Post Comment

Comment List

Latest News

आंध्र प्रदेश में किसान परिवार के 4 सदस्यों ने की आत्महत्या, खेत में पेड़ से लटके मिले शव  आंध्र प्रदेश में किसान परिवार के 4 सदस्यों ने की आत्महत्या, खेत में पेड़ से लटके मिले शव 
साहूकारों का कर्ज नहीं चुका पाने और उनकी प्रताडऩा से तंग आकर नागेंद्र, वाणी गायत्री और भार्गव के साथ खेत...
जनजीवन को प्रभावित कर रही सर्दी, आश्रय स्थल बने लोगों का सहारा
मदन दिलावर ने दिए ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे करने के निर्देश
मेथेनॉल गैस से भरा ट्रक पलटा, पुलिस ने लोगों से की हादसा स्थल से दूर रहने की अपील
मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार और स्मारक पर एनडीए सरकार ने बनाया अनावश्यक विवाद : गहलोत
लिफ्ट सिंचाई एवं पेयजल परियोजना : 31 गांवों में भूमि अवाप्ति का निर्णय
बेकाबू ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए खाई में गिरा, ट्रक चालक की मौत