एमओयू के दो माह बाद भी एयरपोर्ट की जमीन से शिफ्ट नहीं हुई हाईटेंशन लाइनें

डीपीआर बनने के बाद ढाई साल लगेंगे एयरपोर्ट तैयार होने में

एमओयू के दो माह बाद भी एयरपोर्ट की जमीन से शिफ्ट नहीं हुई हाईटेंशन लाइनें

इसके होने के बाद ही लाइनों को शिफ्ट किया जाएगा। लेकिन अभी तक यह काम पूरा नहीं हो सका है।

कोटा। शहर से करीब 15 कि.मी. दूर  बूंदी जिले में शम्भूपुरा में प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए त्रिपक्षीय एमओयू होने के दो माह बाद भी अभी तक  एयरपोर्ट की जमीन से हाई टेंशन लाइनें शिफ्ट नहीं हुई है। जबकि लाइन शिफ्ट करने के लिए निर्धारित राशि भी जमा करवा दी गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में 19 जुलाई को जयपुर में बैठक हुई थी। जिसमें भारतीय विमानपतन प्राधिकरण,नागरिक उड्डयन विभाग, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हो गए थे। इस एमओयू के तहत एयरपोर्ट के लिए राज्य सरकार नि:शुल्क जमीन आवंटित करेगी। वहीं एयरपोर्ट के निर्माण, विकास व संचालन की सम्पूर्ण जिम्मेदारी  भारतीय विमान पतन प्राधिकरण की रहेगी। इसी दौरान एयरपोर्ट की प्रस्तावित भूमि से पीसीसीआईएल की 400 केवी की हाइटेंशन लाइनों को शिफ्टििंग से संबंधित कार्यवाही की गई। साथ ही राशि भी उपलब्ध करवा दी गई थी।  जानकारी के अनुसार कोटा विकास प्राधिकण के स्तर पर वन विभाग को भूमि के डायवर्जन से संबंधित राशि जमा करवा दी गई है। साथ ही पावरग्रिड की लाइनों को शिफ्ट करने संबंधी राशि भी जमा करवा दी गई है। लेकिन जिस नई जगह पर उन लाइनों को शिफ्ट किया जाना है। उसके लिए एमओयू होना शेष है। इसके होने के बाद ही लाइनों को शिफ्ट किया जाएगा। लेकिन अभी तक यह काम पूरा नहीं हो सका है। 

12 सौ करोड़ से होगा निर्माण
शम्भूपुरा में करीब 440.089 हैक्टेयर भूमि  पर एयरपोर्ट का निर्माण किया जाएगा। यह भूमि केडीए की परिधि सीमा में राजस्व ग्राम तुलसी, कैथूदा,बालापुरा व देवरिया में है। इसमें से 406.678 हैक्टेयर वन भूमि है। जबकि मात्र 33.408 हैक्टेयर भूमि कोटा विकास प्राधिकरण के स्वामित्व में है। ऐसे में वन विभाग की भूमि के डायवर्जन में समय अधिक लगा। लेकिन अब उसकी प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। अधिकारियों के अनुसार ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण में करीब 12 सौ करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। 

रनवे की बढ़ाई लम्बाई
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार प्रस्तावित एयरपोर्ट पर पहले जहां रनवे की लम्बाई 2.8 कि.मी. तय की गई थी। उसे अब बढ़ाकर 3.5 कि.मी. किया गया है। जिससे यहां 150 से 200 यात्रियों की क्षमता वाले बड़े विमान भी उतर सकेंगे। 

काम शुरु होने के बाद दो साल का समय
अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट के लिए डीपीआर बनाने का काम किया जा रहा है। उसके शीघ्र ही पूरा होने की संभावना है। डीपीआर तैयार होने व हाइटेंशन लाइनें शिफ्ट होने के बाद जब भी एयरपोर्ट का काम शुरु होगा। उसके दो से ढाई साल में एयरपोर्ट तैयार होने की संभावना जताई जा रही है। 

Read More असर खबर का - ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए 385 करोड़ का दूसरा टेंडर भी हुआ जारी

शम्भूपुरा में प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट से संबंधित केडीए के स्तर पर जो राशि जमा करवानी थी वह करवा दी गई है। अब जमीन से हाइटेंशन लाइनों को शिफ्ट करने संबंधी कार्यवाही की जानी है। उसकी प्रक्रिया चल रही है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद लाइनें शिफ्ट होने पर ही निर्माण संबंधी कार्यवाही आगे बढ़ सकेगी। 
 -कुशल कोठारी, सचिव कोटा विकास प्राधिकरण

Read More राजस्थान पुलिस साइबर क्राइम शाखा : साइबर ठग प्रोफाइल फोटो का इस्तेमाल कर मांग रहे हैं रुपए

Post Comment

Comment List

Latest News

8 करोड़ की साइबर ठगी में पहली बार कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद : कंबोडिया से व्हाट्सएप पर चल रहा था फर्जी गिरफ्तारी रैकेट, 29 गवाहों ने दिया बयान 8 करोड़ की साइबर ठगी में पहली बार कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद : कंबोडिया से व्हाट्सएप पर चल रहा था फर्जी गिरफ्तारी रैकेट, 29 गवाहों ने दिया बयान
पश्चिम बंगाल की कल्याणी अदालत ने 'डिजिटल अरेस्ट' घोटाले में दोषसिद्धि के पहले मामले में 9 लोगों को आजीवन कारावास...
जयपुर में एजीटीएफ की सूचना पर जालूपुरा पुलिस का बड़ा एक्शन : अवैध सिम, ATM कार्ड का पार्सल जब्त 
माणक चौक थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई : शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद
डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर साइबर ठगी, राजस्थान साइबर पुलिस की एडवाइजरी
वायदा बाजार की तेजी का असर : शुद्ध सोना 400 रुपए और चांदी सौ रुपए महंगी 
शेखावाटी अंचल को मिलेगा यमुना से जल : यमुना नदी जलग्रहण क्षेत्र में हो रहा बांधों का निर्माण, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बड़ा निर्णय
छोटे राज्यों, पूर्वी राज्यों के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं : मोदी जी के राज में ढांचागत विकास तेज हुआ, शाह ने कहा- देश आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर प्रगति कर रहा