अंडरपास नाली की महंगी जालियां हुई चोरी

25 करोड़ के गोबरिया बावड़ी अंडरपास की हुई दुर्दशा

अंडरपास नाली की महंगी जालियां हुई चोरी

फुटपाथ के पत्थर उखड़े, हादसों का बढ़ा खतरा।

कोटा। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए तत्कालीन नगर विकास न्यास की ओर से करोड़ों रुपए खर्च कर अंडरपास का निर्माण कराया गया था। देखरेख के अभाव में इसकी दुर्दशा होने लगी है। अंडरपास की नाली पर लगाई गई लोहे की जालियां तक चोरी हो गई है। जिससे यहां के पत्थर उखड़ने के साथ ही हादसों का भी खतरा बना हुआ है। यह स्थिति है झालावाड़ रोड हाइवे पर बने गोबरिया बावड़ी अंडरपास की। न्यास द्वारा करीब 25 करोड़ रुपए की लागत से  गोबरिया  बावड़ी चौराहे पर अंडरपास का निर्माण कराया गया था। जिससे चौराहे पर जाम नहीं लगे और कोटा से झालावाड़ व झालावाड़ से कोटा की तरफ आने वाले वाहन आसानी से निकल सके। अंडरपास के अंदर के हिस्से व दीवारों को आकर्षक रूप से सजाया गया था। वहीं अंडरपास के दोनों तरफ पानी निकासी के लिए फुटपाथ व दीवार के बीच नालियां बनाई गई थी। उन नालियों पर लोहे की जालियों से ढकान किया गया था। जालियां भी काफी मजबूत व भारी भरकम लगाई गई थी। जिससे इन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा सके। लेकिन हाइवे व 24 घंटे व्यस्त रहने वाले इस अंडरपास को भी चोरों ने नहीं बक्शा। 

दोनों तरफ की नालियां बदहाल
अंडरपास में एरोड्राम से अनंतपुरा और अनंतपुरा से एरोड्राम की तरफ आने-जाने वाली सड़क के दोनों तरफ नालियां बनी हुई है। इन नालियों के दोनों तरफ की आधी से ’यादा जालियां गायब हो चुकी है। जिससे ये नालियां खुली पड़ी है। चोरों ने जालियों को इस तरह से निकाला जिससे नालियों के पत्थर तक टूट चुके हैं। ये पत्थर नालियों में पड़े होने से पूरी नाली जाम हो रही है। उसमें से पानी निकासी की जगह ही नहीं है। 

फुटपाथ के जोड़ भी खुले 
चोरों ने न केवल नालियों की जालियां चोरी की। वरन. फुटपाथ पर नालियों की सफाई के लिए लोहे की जालियों से जो जोड़ दिया था। उन जोड़ तक की जालियां चोरी की जा चुकी है। जिससे वे खुली पड़ी है। काफी बड़े व चौड़े जोड़ होने से उनमें किसी के भी गिरने या हादसा होने का खतरा बना हुआ है।  इतना ही नहीं करोड़ों की लागत से बना अंडरपास  दुर्दशा का शिकार भी हो रहा है। 

दीवार की तरफ मुंह कर चुरा रहे जालियां
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अक्सर सुबह जल्दी अंडरपास से जाना होता है। उस समय कई बार ऐसा देखा कि कुछ लोग दीवार की तरफ मुंह करके नाली से जाली खोद रहे हैं। उनमें ’यादातर स्मैकची लगे।  उन्हें टोकने का प्रयास भी किया लेकिन डर के कारण हिम्मत नहीं जुटा पाए। 

Read More जयपुर एयरपोर्ट पर डोमेस्टिक कार्गो में मिला संदिग्ध पार्सल, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

लोग चुराते देख रहे, रोक नहीं रहे
जानकारों के अनुसार हाइवे व व्यस्त रोड का अंडरपास होने के बावजूद जहां  की नालियों से लोहे की भारी भरकम व मजबूत जालियां चोरी हो गई। यह एक दो दिन में नहीं काफी समय सो रहा है। लोहे की जालियां चोरी करते हुए कई लोगों ने चोरों को देखा भी होगा लेकिन किसी ने भी उन्हें रोकने व टोकने का प्रयास तक नहीं किया। जिससे चोरों के हौंसले बुलंद होते रहे और धीरे-धीरे-अंडरपास की जालियां गायब होती गई। 

Read More  असर खबर का : बपारवरकलां में टूटे नाले का निर्माण कार्य शुरू

सुरक्षा गार्ड तक नहीं
कांग्रेस सरकार के समय में विकास कार्य व चौराहों पर सुरक्षा गार्ड तैनात  किए गए थे। जिससे उनकी सुरक्षा हो रही थी और कोई नुकसान भी होता था। लेकिन वर्तमान में अधिकतर जगह पर गार्ड ही नहीं है। जिससे यहां से आए दिन चोरियां हो रही है। 

Read More स्पाइसजेट के विमान में हाइड्रोलिक लीकेज : जयपुर में फ्लाइट की सुरक्षित लैडिंग, एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित

इनका कहना है
गोबरिया बावड़ी अंडरपास पर पूर्व में सुरक्षा गार्ड लगे हुए थे। लेकिन काफी समय से यहां गार्ड नहीं है। हालांकि समय-समय पर इसकी देखरेख की जाती है। लेकिन हर समय वहां नहीं रह सकते। स्मैकची सुबह जल्दी व रात के समय ऐसा करते हैं। जिससे वे पकड़ में नहीं आ पाते।   
- सतोश तोमर, सहायक अभियंता,  केडीए

Post Comment

Comment List

Latest News

कोलकाता में बाबरी मस्जिद विवाद पर भड़के बागेश्वर बाबा, बोलें-''सनातनी चाहिए, तनातनी नहीं'' कोलकाता में बाबरी मस्जिद विवाद पर भड़के बागेश्वर बाबा, बोलें-''सनातनी चाहिए, तनातनी नहीं''
कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में लाखों लोगों ने एक साथ भगवद् गीता का पाठ किया। कार्यक्रम का आयोजन सनातन...
सीएमओ में बैठक : सूचना आयुक्त के रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी विशेष रूप से मौजूद
अजय माकन ने राज्यसभा में उठाया अरावली पहाड़ियों की नयी परिभाषा का मुद्दा, वापस लेने का किया आग्रह
राहुल गांधी मानहानि केस में मंगलवार को होगी एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई, जानें पूरा मामला
बूढ़ादीत के लाखसनीजा गांव का मामला: देर रात घर में घुसकर 70 वर्षीय वृद्धा की हत्या, बहू भी गंभीर घायल
सुनील शर्मा राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त, राज्यपाल ने जारी किए आदेश
9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन A की खुराक, निमोनिया के घातक प्रभाव में कमी