रचनात्मकता से सजी हथेलियां, करवाचौथ की थीम में ढलीं भावनाएं
पारंपरिक और मॉडर्न डिजाइनों का संगम
दैनिक नवज्योति कार्यालय में करवा चौथ पर मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित।
कोटा। करवाचौथ के पावन अवसर पर दैनिक नवज्योति, कोटा कार्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं और लड़कियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता की थीम ‘करवाचौथ’ थी, जिसके अनुरूप प्रतिभागियों ने पारंपरिक और आधुनिक डिजाइनों का ऐसा समावेश किया, जिससे न सिर्फ त्योहार की भावनाएं उभरकर सामने आर्इं, बल्कि रचनात्मकता और संस्कृति का भी सुंदर संगम देखने को मिला।
चांद और छलनी की झलक
प्रतियोगिता में कई प्रतिभागियों ने करवाचौथ की विशेष रस्म चांद को छलनी से देखने वाले दृश्य को अपने मेहंदी डिजाइनों में उतारा। कहीं महिला की आकृति थी जो चांद को निहार रही थी, तो कहीं पूजा की थाली, दीपक, करवा और श्रृंगार की वस्तुओं का सुंदर चित्रण था। कुछ डिजाइनों में पारंपरिक प्रतीक जैसे हाथी, बादल, फूल-पत्तियों आदि को भी रचा गया। थीम को ध्यान में रखते हुए कुछ प्रतिभागियों ने महिला व पुरुष के प्रतीकों को भी अपने डिजाइन में शामिल किया। प्रतिभागियों ने पारंपरिक और मॉडर्न डिजाइनों का मेल करते हुए थीम को पूरी तरह जिया।
प्रतियोगिता के परिणाम
प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन डिजाइनों की सफाई, रचनात्मकता और थीम से मेल के आधार पर किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में नगर निगम की सोशल डेवलपमेंट मैनेजर हेमलता गांधी और कम्युनिटी आॅर्गेनाइजर मीनाक्षी का विशेष सहयोग सराहनीय रहा।
प्रथम पुरस्कार
- शिखा चौहान
द्वितीय पुरस्कार
- अंजली
तृतीय पुरस्कार
- पूजा कुमारी करन
सांत्वना पुरस्कार
- शिवानी
- पूजा बिरला
- भावना गुप्ता

Comment List