असर खबर का - आखिरकार 8 माह बाद होगी दोनों निगम की बोर्ड बैठकें, हुडकों से स्वीकृत लोन से कराए जाने वाले कार्यों पर होगी चर्चा

कोटा दक्षिण की आज, उत्तर की कल होगी बोर्ड बैठक

असर खबर का - आखिरकार 8 माह बाद होगी दोनों निगम की बोर्ड बैठकें, हुडकों से स्वीकृत लोन से कराए जाने वाले कार्यों पर होगी चर्चा

बैठक नहीं होने से जनहित के मुद्दों पर भी चर्चा नहीं हो पा रही है।

कोटा। नगर निगम कोटा उत्तर व दक्षिण की साधारण सभा की बोर्ड बैठक 8 माह बाद होगी। जिसमें कोटा दक्षिण की बुधवार को और कोटा उत्तर की 9 अक्टूबर को बैठक होगी। नगर निगम कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल ने बताया कि बोर्ड बैठक सुबह 11 बजे निगम के प्रशासनिक भवन स्थित सभा कक्ष में होगी। बैठक में 12 रवरी को आयोजित गत बजट बोर्ड बैठक कार्यवाही विवरण की पुष्टि करवाने के साथ ही कोटा दक्षिण निगम को हुड़को से स्वीकृत 350 से 400 करोड़ के रिण से करवाए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की जाएगी।  वहीं अगले महीने बोर्ड का कार्यकाल पूरा हो रहा है। ऐसे में रिण से करवाए जाने वाले कार्य के लिए आयुक्त को अधिकृत किया जाना है।

नवज्योति ने उठाया था मामला
नगर निगम कोटा उत्तर व दक्षिण में बजट बोर्ड बैठक के बाद दोबारा बोर्ड बैठक नहीं होने का मामला दैनिक नव’योति ने उठाया था। समाचार पत्र में 12 सितम्बर को पेज 8 पर‘ कोटा में 7 माह से नहीं हुई निगम की बोर्ड बैठक’  शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। जिसमें बताया था कि रा’य सरकार के आदेश व नगर पालिका अधिनियम की धारा में हर दो माह में या एक बैठक के बाद दूसरे माह की 20 तारीख को बोर्ड बैठक करवाना आवश्यक है। उसके बाद भी दोनों निगमों में फरवरी में हुई बजट बोर्ड बैठक के बाद कोई बैठक ही नहीं हुई। बैठक नहीं होने से जनहित के मुद्दों पर भी चर्चा नहीं हो पा रही है।  समाचार प्रकाशित होने के बाद दोनों निगमों के जनप्रतिनिधियों का कहना था कि वे तो बैठक करवाने को तैयार हैं। अधिकारी आदेश जारी कर देंगे तो बैठक हो जाएगी। उसके बाद अधिकारी हरकत में आए। बोर्ड का कार्यकाल पूरा होने से पहले अंतिम बोर्ड बैठक 8 माह बाद ही सही करवाई जा रही है। 

कोटा उत्तर निगम की बैठक कल
इधर नगर निगम कोटा उत्तर की साधारण सभा की बोर्ड बैठक गुरुवार को सुबह 11 बजे निगम के प्रशासनिक भवन स्थित सभा कक्ष में होगी।  नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा का कहना है कि उन्हें अभी तक बैठक होने की जानकारी मिली है। सूचना व एजेंडा नहीं मिला है। उन्हें बुधवार को सुबह एजेंडा मिलने की जानकारी दी गई है। बैठक  में हुड़को से स्वीकृत लोन से करवाए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की ही जानकारी दी गई है।  इधर उप महापौर फरीदुद्दीन सोनू कुरैशी का कहना है कि अब तो बोर्ड का कार्यकाल ही समाप्त होने वाला है। ऐसे में बैठक से एनवक्त पहले सूचना देकर बैठक की औपचारिकता निभाई जा रही है। 

3 नवम्बर को पूरा होगा बोर्ड का कार्यकाल
इधर नगर निगम कोटा उत्तर व दक्षिण के बोर्ड का कार्यकाल 3 नवम्बर को पूरा हो जाएगा। उसके बाद आगामी चुनाव होने तक दोनों निगमों में प्रशासक नियुक्त किए जा सकते है। चुनाव जनवरी में होने की संभावना है। उसके बाद एक ही निगम हो जाएगा।  कोटा दक्षिण महापौर राजीव अग्रवाल का कहना है कि 5 साल पहले पार्षदों का निर्वाचन 3 नवम्बर को हो गया था। उसी दिन से उनका कार्यकाल शुरु हो जाता है। ऐसे में 3 नवम्बर को 5 साल का कार्यकाल पूरा होते ही बोर्ड भंग हो जाएगा।  जबकि 10 नवम्बर को  महापौर व 11 नवम्बर को उप महापौर का निर्वाचन हुआ था। स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा पूर्व में कई बार घोषणा कर चुके हैं कि नगर निगमों के चुनाव अगले साल जनवरी में करवाए जाएंगे। 

Read More 44 हजार के जाली नोटों के साथ दो ड्रग तस्कर गिरफ्तार, एक एनडीपीएस में टॉप-10 अपराधी

एक दिन पहले सूचना मिलने पर कांग्रेस पार्षदों ने जताया विरोध
इधर बोर्ड बैठक की सूचना एक दिन पहले ही मिलने पर कोटा दक्षिण निगम के कांग्रेस पार्षदों ने विरोध जताया है। पार्षद इसरार मोहम्मद समेत अन्य पार्षदों का कहना है कि बोर्ड बैठक की सूचना व एजेंडा पार्षदों को 7 दिन पहले दिए जाने का नियम है। लेकिन सभी पार्षदों को एक दिन पहले ही सूचना दी गई है। साथ ही बैठक सूचना के साथ एजेंडा भी नहीं दिया गया हैै। ऐसे में पार्षद बैठक की तैयारी भी नहीं कर पाएंगे।  उन्होंने बताया कि इस संबंध में मंगलवार को कोटा दक्षिण आयुक्त से फोेन पर  बात कर इसकी आपत्ती जताई है। जिस पर आयुक्त का कहना है कि उन्होंने तो बैठक की सूचना 29 सितम्बर को ही जारी कर दी थी। पार्षदों को देर से सूचना क्यों दी गई इसकी जानकारी करेंगे। वहीं महापौर राजीव अग्रवाल का कहना है कि बैठक की सूचना तो 7 दिन पहले ही जारी हो गई थी। लेकिन दशहरा समेत अन्य अवकाश आने से हो सकता है सूचना बांटने वाला कर्मचारी  कुछ पार्षदों को देर से सूचना दे पाया हो। 

Read More कोटा दक्षिण वार्ड 10 - कहीं सीसी रोड-नालियां बनीं, कहीं अब भी बदहाल हालात, विकास कार्य में असमानता बनी वार्डवासियों के लिए मुसीबत

Post Comment

Comment List

Latest News

कालवाड़ रोड पर बड़ी दुर्घटना टली : पानी की लाइन डालते समय टूटी सीएनजी पाइपलाइन कालवाड़ रोड पर बड़ी दुर्घटना टली : पानी की लाइन डालते समय टूटी सीएनजी पाइपलाइन
जयपुर के कालवाड़ रोड पर पानी की लाइन डालते समय JCB से खुदाई के दौरान CNG पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई,...
जयपुर पुलिस का ऑपरेशन: वज्र प्रहार में 1074 ठिकानों पर दी गई दबिश, 327 अपराधी गिरफ्तार
सैकड़ों मील दूर से आता था नशे का जखीरा : मणिपुर और झारखण्ड से सप्लाई करने वाले तस्कर गिरफ्तार,  21 किलो अफीम बरामद
हेमंत सोरेन एमपी-एमएलए कोर्ट के सामने हुए पेश
इजरायल से भारत को 40 हजार लाइट मशीन गनों की आपूर्ति शीघ्र 
डीके शिवकुमार दिल्ली पुलिस की ओर से भेजे गए समन पर हैरान, ईओडब्ल्यू कार्रवाई पर उठाए सवाल
‘डिजाइन थिंकिंग, क्रिटिकल थिंकिंग और इनोवेशन’ पर इंटरनेशनल वर्कशॉप : विशेषज्ञों ने लिया भाग, एआई आधारित कौशल विकास की आवश्यकता पर दिया बल