असर खबर का - 10 लाख से बनेगी गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज की सड़क
लंबे समय से क्षतिग्रस्त
नवज्योति ने कॉलेज की क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर खबर प्रकाशित की।
कोटा। गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज की जर्जर हो रही प्रमुख सड़क का जल्द ही निर्माण किया जाएगा। इसके लिए कोटा उत्तर विधायक शांति धारीवाल ने विधायक कोष से 10 लाख रुपए देने की अनुशंसा की है। छात्रनेता रिद्धम शर्मा ने बताया कि राजकीय कला महाविद्यालय की प्रमुख सड़क लंबे समय से क्षतिग्रस्त हो रही है। बरसात के दिनों में विद्यार्थियों का पैदल व दुपहिया वाहन से गुजरना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कक्षाएं छुटने से पढ़ाई का नुकसान होता है। इस समस्या को लेकर हाल ही में विधायक व पूर्व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को ज्ञापन देकर सड़क बनवाने का आग्रह किया था। इस पर उन्होंने मुख्य मार्ग से कॉलेज के नवीन भवन तक सड़क निर्माण के लिए विधायक कोष से लाख रुपए का बजट देने की अनुशंसा की।
नवज्योति ने उठाया था मामला
गवर्नमेंट आटर्््स कॉलेज की क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर नवज्योति ने गत 5 जुलाई को कॉलेज से पहले कीचड़ पार करने की चुनौति शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को विद्यार्थियों की समस्या से अवगत कराया था।

Comment List